माध्यमिक शिक्षकों ने घेरा डीईओ कार्यालय

दरभंगा, संस : चार माह से लंबित मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर नियोजित माध्यमिक शिक्षकों ने शनिवार

By Edited By: Publish:Sun, 19 Oct 2014 04:23 AM (IST) Updated:Sun, 19 Oct 2014 04:23 AM (IST)
माध्यमिक शिक्षकों ने घेरा डीईओ कार्यालय

दरभंगा, संस : चार माह से लंबित मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर नियोजित माध्यमिक शिक्षकों ने शनिवार को जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव कर धरना दिया। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले हुए इस आक्रोशपूर्ण धरना को सम्बोधित करते हुए संयुक्त सचिव श्रवण कुमार ने कहा कि जिसको 50 हजार प्रति माह वेतन मिलता है, सरकार उसे हर माह पहली तारीख को भुगतान करती है। लेकिन, नियोजित जिन्हें 10 हजार मिलता ह,ै उसे पांच माह दौड़ाती है। राकेश कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार नियोजित शिक्षकों के मानदेय की राशि आवंटन में विलंब करती है। इसके बाद स्थानीय स्तर पर भी टाल मटोल किया जाता है। दुर्गापूजा से पहले ही हम लोगों का आवंटन आ गया था। इसके बावजूद भुगतान नहीं हुआ, जिससे शिक्षकों की पूजा और बकरीद फीकी पड़ गई। अब नियोजित शिक्षक जग गए हैं। वह अपने हक के लिए मरना मारना जान गए हैं। संघ के राज हाईस्कूल इकाई के सचिव श्याम किशोर झा ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की समस्या के समाधान पर सरकार और उसके अधिकारी कभी गंभीर नहीं रहे। इससे शिक्षकों का मनोबल टूटता है, जिसका सीधा प्रभाव बच्चों की शिक्षा पर पड़ता है। सभा को प्रकाश झा, पांडव कुमार, जमील अहमद मजहरी, संतोष प्रभाकर, सत्येन्द्र सिंह व मो. सैम्बुल ने भी सम्बोधित कर ससमय मानदेय भुगतान की मांग की। स्थापना डीपीओ अब्दुस्सलाम अंसारी ने धरनार्थियों से वार्ता कर उन्हें आश्वस्त किया कि मानदेय भुगतान में अब भविष्य में कोई कोताही नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी