रेलवे परीक्षार्थियों का ओपीडी में हंगामा

By Edited By: Publish:Fri, 31 Jan 2014 09:30 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2014 09:30 PM (IST)
रेलवे परीक्षार्थियों का 
ओपीडी में हंगामा

--नेत्र प्रमाण पत्र निर्गत को लेकर लगाया आरोप

दरभंगा, संस : रेलवे परीक्षार्थियों ने शुक्रवार को डीएमसीएच ओपीडी के नेत्र रोग विभाग के डाक्टरों पर आक्रोश जाहिर किया। साथ ही हंगामा किया। इसको लेकर वहां कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गयी। परीक्षार्थियों ने बताया कि रेलवे परीक्षा में शामिल होने के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 फरवरी है। वे लोग दूर दराज से यहां आंख का प्रमाण पत्र लेने आते हैं, लेकिन टाल मटोल रवैये के चलते वे लोग परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो जाते हैं। खजौली से आए रविन्द्र कुमार ने बताया कि यहां आने में 100 रुपये खर्च हो जाता है। निर्मली से आए सूरज साह ने बताया कि डाक्टर साहेब एक के अलावा अन्य फार्म पर नेत्र प्रमाण पत्र देने में आनाकानी करते है। बीएमपी 13 के टिंकू साह और चिंकू कुमार सिंह, धोई के इंद्रजीत कुमार ने भी बताया कि तय समय पर फार्म नही भरा गया तो वे परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। इधर,नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. वीरेश्वर प्रसाद ने बताया कि हरेक ऐसे परीक्षार्थी को नेत्र प्रमाण पत्र दिया जाता है। परीक्षार्थी एक दिन में एक ही जिले में परीक्षा दे सकते हैं। लेकिन, ऐसे परीक्षार्थी दस जिलों का केन्द्र बनाकर थोक में फार्म लाते हैं। इसके चलते डाक्टरों की परेशानी बढ़ गयी है। प्राचार्य डॉ. एसएन सिन्हा ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थियों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी