प्रत्याशियों को कराया जानकारियों से रूबरू

बक्सर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन को लेकर जिलाधिकारी रमण कुमा

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 03:05 AM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 03:05 AM (IST)
प्रत्याशियों को कराया जानकारियों से रूबरू

बक्सर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन को लेकर जिलाधिकारी रमण कुमार ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय केसठ के प्रागंण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न प्रत्याशियों को चुनावी पाठ पढा़या। इस क्रम में चुनाव में क्या करें, क्या न करें। आदर्श आचार संहिता के दायरे में रहने सहित अन्य जानकारियां दी गयी।

वहीं, अनुमंडलाधीकारी प्रमोद कुमार, मो. मोमीन अली सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी स्मुति, अंचलाधिकारी कुमार निलानी कांत ने प्रत्याशियों को चुनाव से संबंधित अन्य जानकारियों से रुबरु कराया गया। मौके पर मुख्य रुप से धनंजय यादव उर्फ विधायक जी, गामा पहलवान, मंजु देवी, कल्पना यादव, विद्या भारती, रवि ¨सह, अनामिका पाण्डेय सहित प्रखंड से विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

chat bot
आपका साथी