भूमि विवाद में फुटबाल खिलाड़ी की हत्या

बक्सर : डुमरांव के नया भोजपुर ओपी अंतर्गत चिलहरी उच्च विद्यालय के पास मंगलवार को अपराधियों ने

By Edited By: Publish:Wed, 31 Aug 2016 02:50 AM (IST) Updated:Wed, 31 Aug 2016 02:50 AM (IST)
भूमि विवाद में फुटबाल खिलाड़ी की हत्या

बक्सर : डुमरांव के नया भोजपुर ओपी अंतर्गत चिलहरी उच्च विद्यालय के पास मंगलवार को अपराधियों ने जिले के प्रतिभाशाली फुटबाल खिलाड़ी मृत्युंजय राय (25) को गोली मार दी। मौके पर ही खिलाड़ी की मौत हो गई। घटना की वजह भूमि विवाद को बताया जा रहा है। मृत्युंजय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले की ओर से खेलता था।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-84 पटना-बक्सर मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। स्थिति को नियंत्रित करने को बड़ी संख्या में पुलिस बल को वहां तैनात किए गए। तकरीबन चार घंटे बाद अनुमंडलाधिकारी प्रमोद कुमार व डीएसपी कमलापति ¨सह ने आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया। चिलहरी गांव निवासी तेजनारायण राय के साथ हरेन्द्र राय व शिवजी राय के बीच चार बीघा जमीन को लेकर विवाद है। मंगलवार की सुबह हरेन्द्र राय गुट के लोग विवादित जमीन पर जेसीबी मशीन लेकर मिट्टी कटाई करने लगे। तेजनारायण राय अपने पुत्र मृत्युंजय के साथ वहां इसका विरोध करने पहुंचे। इसी दौरान हरेन्द्र राय पक्ष के लोगों ने फाय¨रग कर दी जो मृत्युंजय की आंख में जा लगी। डीएसपी कमलापति ¨सह ने बताया कि नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी