वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की ओर से मंगलवार को ब्रम्हपुर प्रखंड के बरूहां गांव में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 05:59 PM (IST)
वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बक्सर । मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की ओर से मंगलवार को ब्रम्हपुर प्रखंड के बरूहां गांव में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तो दूसरी ओर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा इटाढ़ी में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत लोगों को बैंकों द्वारा दी जानेवाली सेवाओं के बारे में जानकारी के साथ ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरुक किया गया।

नाबार्ड के सहयोग से आयोजित शिविर में ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न लाभकारी योजनाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिसके तहत उन्हें प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। मौके पर वित्तीय साक्षरता सलाहकार सनोज कुमार, शाखा प्रबंधक अखिलानंद मिश्र एवं समावेशन अधिकारी प्रसून कुमार, कृष्ण चंद कुमार आदि के साथ अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं, दूसरी ओर इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा इटाढ़ी में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रणी बैंक प्रबंधक आनंद कुमार ओझा, आरसेटी निदेशक रमेश पांडेय, वित्तीय साक्षरता सलाहकार प्रदीप कुमार जायसवाल एवं अजीत कुमार श्रीवास्तव थे।

chat bot
आपका साथी