निबंधन कार्यालय परिसर में चला बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण

बक्सर जिला निबंधन कार्यालय परिसर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कुंडली मारकर बैठे ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 09:40 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:13 AM (IST)
निबंधन कार्यालय परिसर में चला बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण
निबंधन कार्यालय परिसर में चला बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण

बक्सर : जिला निबंधन कार्यालय परिसर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कुंडली मारकर बैठे लोगों से सोमवार को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। अतिक्रमण हटने के बाद अब निबंधन कार्यालय परिसर में बनने वाले नए भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया। निबंधन कार्यालय के नए भवन निर्माण की विभाग से मंजूरी चुकी गई है। लेकिन, अतिक्रमण व्याप्त रहने के चलते निर्माण कार्य बाधित था।इस दौरान स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाने वाले लोगों के कब्जे वाली जमीन पर जेसीबी से दीवाल तोड़ अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

बताते चलें कि, एक सप्ताह पहले प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को स्वेच्छा से अतिक्रमण से मुक्त करने का अल्टीमेटम दिया गया था। बावजूद, कुछ लोगो मनमाने तरीके से अतिक्रमण नहीं हटाना चाहते थे। वैसे लोगों की दुकान तथा होटल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसको लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जिसमें महिला और पुरुष पुलिस बल को शामिल किया गया था। ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। इस मौके पर अंचलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह, एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय, नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, महिला दारोगा नीतू प्रिया, जिला अवर निबंधन पदाधिकारी डॉ. यशपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी