कार्यालय खोल एनडीए ने शुरू की तैयारी

बक्सर। विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन के कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को डुमरांव में हुआ। इस द

By Edited By: Publish:Fri, 31 Jul 2015 05:26 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2015 05:26 PM (IST)
कार्यालय खोल एनडीए ने शुरू की तैयारी

बक्सर। विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन के कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को डुमरांव में हुआ। इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक कुमार तिवारी ने की। जबकि, कार्यालय का उदघाटन भाजपा के जिलाध्यक्ष राजवंश ¨सह एवं डुमरांव राज परिवार के युवराज सह वरिष्ठ भाजपा नेता युवराज चंद्रविजय ¨सह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा अपने बेहतर कार्यकलापों के वदौलत पूरे देश में विकास रूपी गंगा प्रवाहित हो रही है। युवराज चंद्रविजय ¨सह ने कहा कि डुमरांव विधानसभा की जनता यहां से एनडीए के उम्मीयदवार को भारी बहुमत से चुनाव जितानें के लिए बेताब है । इस दौरान यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को कार्यालय से संबंधित कई मुख्य बिन्दूओं पर आवश्यक सुझाव दिया गया । कार्यालय ओप¨नग क दौरान एनडीए गठवंधन से सहयोगी दलों के कोई कार्यकर्ता यहां नहीं दिखे। इस मौके पर परशुराम चतुर्वेदी, महाराजा कुमार शिवांग विजय ¨सह, अरविन्द प्रताप शाही, चैतन्य ¨सह, डा.संजय कुमार ¨सह, मुन्नार यादव, रामजी राणा, धनंजय ¨सह, अजय प्रताप ¨सह, नंदलाल पंडित, संतोष ¨सह, संतोष कुमार दूबे, रामजतन पांडेय, चुन्नु ¨सह, संतोष तिवारी, सुगंधी ¨सह, एवं प्रभात ¨सह सहित कई लोग शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी