गांव में जंगली सूअर ने मचाया उत्पात

बक्सर । स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनपुर-चकिया गांव में बुधवार की सुबह जंगली सुअर ने हमला कर आधा दर्ज

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 05:13 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 05:13 PM (IST)
गांव में जंगली सूअर ने मचाया उत्पात

बक्सर । स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनपुर-चकिया गांव में बुधवार की सुबह जंगली सुअर ने हमला कर आधा दर्जन ग्रामीणों को गंभीर रूप जख्मी कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से चकिया के मनजी सिंह की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार हेतु वाराणसी रेफर कर दिया गया।

वहीं, अन्य घायलों में मोहनपुर गांव निवासी सरल राम की पत्‍‌नी, चन्द्रदेव राम, चकिया के रामाधार कुशवाहा, महेन्द्र साह, अनिल कुमार की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। हालांकि, इनका उपचार अभी स्थानीय निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि एक जंगली सूअर रोहतास जिले के सैसड़ गांव के रास्ते मोहनपुर-चकिया में प्रवेश कर ईख की खेत में छुप गया था। बुधवार की सुबह गांव के मनजी सिंह एवं अन्य लोग जब खेती के सिलसिले में उधर गये। तभी अचानक ईख की खेत से निकल कर जंगली सुअर ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। उसने वहा मौजूद लगभग आधार दर्जन ग्रामीणों को खदेड़-खदेड़ कर काटा। बाद में बड़ी संख्या में गांव से ग्रामीण वहां पहुंचे और जंगली सूअर को धनसोई बाजार स्थित एक सीमेंट छड़ की दुकान के हाता में प्रवेश लाठियों से हड़का कर घुसाया और उसमें बंद कर दिया। उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाद में ग्रामीणों ने उसे घेर कर मार डाला। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि जानवर को जिंदा छोड़ने पर वह फिर लोगों पर हमले कर सकता था। इसी वजह से उसे मार डाला गया।

chat bot
आपका साथी