गोरक्षा के संदेश को शाकाहार रथ रवाना

जागरण संवाददाता, बक्सर : कर्म मुक्ति प्रचार अभियान के तहत संत जयगुरुदेव के संदेश को फैलाने के लिए उन

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 06:43 PM (IST)
गोरक्षा के संदेश को शाकाहार रथ रवाना

जागरण संवाददाता, बक्सर : कर्म मुक्ति प्रचार अभियान के तहत संत जयगुरुदेव के संदेश को फैलाने के लिए उनके अनुयायियों ने शाकाहार रथ को रवाना किया। जिसके माध्यम से गौ हत्या पर पाबंदी के साथ गाय को राष्ट्रीय पशु की मान्यता देने व अंडा, मांस, मछली व शराब समेत अन्य नशा को छोड़ने का अभियान चलाया जाएगा। जदयू के जिला उपाध्यक्ष मोहन चौधरी ने गुरुवार को सत्यदेवगंज स्थित सब्जी मंडी के समीप हरी झंडी दिखाकर रथ को विदा किया। इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता व बीससूत्री उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने मांसाहार नहीं करने का संकल्प लिया।

जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था उज्जैन के आह्वान पर 18 से 28 तक चलने वाले 11 दिवसीय कार्यक्रम के तहत शाकाहर बनने व गौ रक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बाबा जयगुरुदेव संगत के अध्यक्ष प्रभु कुमार ने बताया कि बाबा जयगुरुदेव के अध्यात्मिक उत्तराधिकारी संत उमाकांत जी महाराज के सान्निध्य में 28 तक प्रचार कर शकाहारी बनने की अपील की जाएगी। इस मौके पर डा.विजय कुमार बेसरा, डा.विकास कुमार, डा.आत्मा प्रसाद, आनंद कुमार, केदार सिंह, काशीनाथ प्रसाद, रंजीत कुमार, रिंकू पांडेय, भोला यादव, नगदू साह, गोविंद साह, अंजय शर्मा, बबलू सिंह, अजय सिंह, रीतेश कुमार, धरीक्षण गोंड़, श्रीभगवान गोंड़, अशोक सिंह कुशवाहा, सुनील कुमार, संजय साह, जयप्रकाश उपाध्याय, देवराज, चंद्र प्रकाश, पार्वती देवी, उषा देवी, रूपा देवी, शैल देवी, अनुष्का कुमारी, विष्णु शंकर पासवान व बबलू श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी