डाउन में पंजाब मेल रद, ट्रेने चली लेट

By Edited By: Publish:Tue, 26 Aug 2014 07:46 PM (IST) Updated:Tue, 26 Aug 2014 07:46 PM (IST)
डाउन में पंजाब मेल रद, ट्रेने चली लेट

जागरण संवाददाता, बक्सर : स्थानीय स्टेशन से मंगलवार को 3006 डाउन पंजाब मेल रद रही। दूसरी ट्रेनों में अप व डाउन में आनंद बिहार कोलकाता व 3039 जनता एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से चली। इससे यात्रियों को भारी फजीहतों का सामना करना पड़ा।

हालांकि, ट्रेनों की लेट-लतीफ चलने सहित रद होना कोई नयी बात नहीं है। यात्रियों के मुताबिक यह आये दिन का रूटीन बन चुका है। पिछले एक माह से अप व डाउन के पंजाब मेल ट्रेन के परिचालन में आई गड़बड़ी को दुरुस्त करने हेतु इसे 26 अगस्त को रद कर दिया गया है। इस संबंध में रेल अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन के रद होने से यात्रियों को परेशानी तो हुई है। लेकिन, ट्रेन को समय पर चलाने हेतु एक दिन रद करना जरुरी था। हावड़ा के लिए आरक्षण कराये संतोष कुमार पाण्डेय व सुनिल कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में आरक्षण कराने हेतु पंद्रह से बीस दिन पूर्व से टिकट कराना पड़ता है। ऐसे में अचानक ट्रेन रद होने पर परेशानी होती है। रेल प्रबंधन को ट्रेन के रद होने पर उस ट्रेन के यात्रियों को इस रुट की दूसरी ट्रेनों में सीट उपलब्ध कराना चाहिये।

chat bot
आपका साथी