बेफिक्र सरकार को सजा देंगे किसान : सुखदा

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 07:19 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 07:19 PM (IST)
बेफिक्र सरकार को सजा देंगे किसान : सुखदा

जागरण संवाददाता, बक्सर : पानी के लिए किसान हाहाकार कर रहे हैं। नहरें सूखी पड़ी हैं। टेल एंड में तो पानी का नामोनिशान नहीं है। बावजूद, सरकार को इसकी फिक्र नहीं है। ऐसी बेफिक्र सरकार को किसान माफ नहीं करेंगे। सरकार अगर इसी तरह किसानों की उपेक्षा करती रही तो उसे मुंह की खानी पड़ेगी। मंगलवार को सदर विधायक डा.सुखदा पांडेय ने यह बातें कहीं। सर्किट हाउस में वह पत्रकारों को संबोधित कर रही थी।

अधिकारियों के साथ चौसा लाइन, रामपुर लाइन, सोनपा लाइन, चौसा पंप कैनाल आदि का निरीक्षण कर लौटी डॉ.सुखदा ने कहा कि क्षेत्र में सूखे की भयावह स्थिति है। बावजूद सरकार क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने में आनाकानी कर रही है। सदर विधायक ने कहा कि चौसा पंप में चार पाइप में से केवल दो चल रहे हैं। पाइप में भयंकर लीकेज है। आधा पानी ऐसे ही बर्बाद हो जा रहा है। मैकेनिकल टीम पटना में है। सूचना देने के बाद भी टीम नहीं पहुंच रही है। ट्यूबवेल का भी वही हाल है। दस फीसद ट्यूबवेल ही चल रहे हैं। इसके बाद भी सरकार गंभीर नहीं है। जबकि, इस परिस्थिति में पानी को लेकर किसानों में हाहाकार की स्थिति है। प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से श्रीमति पांडेय ने सरकार के समक्ष तीन मांगें रखी। जिनमें तुरंत टेल एंड तक पानी मुहैया कराना, डीजल अनुदान किसानों के खाते में देना तथा बक्सर को विशेष अनुदान की मांग शामिल है। मौके पर सतीश चंद्र त्रिपाठी, हिमांशु चतुर्वेदी, पिंटू चौबे, बटेश्वर मिश्र आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी