रेलवे में फिर उमड़ने लगी भीड़, बुक हुए 1.54 लाख के टिकट

कोरोना काल में माह भर पहले जहां रेलवे में यात्री ढूंढे नहीं मिलते थे वहां फिर से यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 10:35 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 10:35 PM (IST)
रेलवे में फिर उमड़ने लगी भीड़, बुक हुए 1.54 लाख के टिकट
रेलवे में फिर उमड़ने लगी भीड़, बुक हुए 1.54 लाख के टिकट

आरा। कोरोना काल में माह भर पहले जहां रेलवे में यात्री ढूंढे नहीं मिलते थे, वहां फिर से यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है। हालांकि रेलवे में अभी भी सीमित संख्या में स्पेशल ट्रेनें ही चल रही हैं। हाल के दिनों में ईस्ट सेंट्रल रेलवे में महज 10 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनें बढ़ाई गई है। पर, इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या अपेक्षा से अधिक देखने को मिल रही है। इन यात्रियों में अधिकांश प्रवासी श्रमिक शामिल हैं, जिनके लिए रोजी-रोटी की जुगाड़ के लिए अपना प्रदेश अब नागवार लगने लगा है। यही कारण है कि विगत सप्ताह भर से औद्योगिक नगरी मुंबई से लेकर गुजरात के कई शहरों में जाने वालों की होड़ मची है। बुधवार को दानापुर रेलमंडल के आरा रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे रिजर्वेशन बुकिग काउंटर से महज एक दिन में 120 लोगों ने 1.54 लाख का टिकट बुक किया, जिसमें मुंबई और गुजरात के विभिन्न शहरों में जाने वालों की संख्या सर्वाधिक थी। हालांकि बुधवार को 40 लोगों ने पहले से लिया गया टिकट वापस भी किया। इधर आरा रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन बुकिग काउंटर पर यात्रियों की हुई भारी भीड़ के बीच शारीरिक दूरी के पालन की भी धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। टिकट बुक करने और वापस करने वालों की लंबी कतार बुधवार को दिनभर लगी रही, जिसके चलते कई लोगों को अपना काम पूरा किए बिना ही वापस होना पड़ा।

chat bot
आपका साथी