दीपोत्सव को ले बच्चों ने बनाई रंगोली

अबीर-गुलाल और तरह तरह के रंगों से बनाई जा रही रंगोलियों को देख किसी को यह विश्वास ही नहीं हो रहा था कि ये रंगोलिया किसी स्कूल के बच्चों ने बनाई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 11:44 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 11:44 PM (IST)
दीपोत्सव को ले बच्चों ने बनाई रंगोली
दीपोत्सव को ले बच्चों ने बनाई रंगोली

आरा। अबीर-गुलाल और तरह तरह के रंगों से बनाई जा रही रंगोलियों को देख किसी को यह विश्वास ही नहीं हो रहा था कि ये रंगोलिया किसी स्कूल के बच्चों ने बनाई है। रंगोली बनाने वाले स्कूली बच्चे तो रंगोली बनाने में व्यस्त थे, पर उनके अभिभावक तथा विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं रंगोली बनाते बच्चों की लगन और कलात्मकता देख फूले नहीं समा रहे थे। यह खूबसूरत नजारा सोमवार की सुबह गोढ़ना रोड स्थित प्रताप इंटरनेशनल स्कूल में दीपोत्सव के मौके पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के दौरान देखने को मिला। विद्यालय के चेयरमैन विश्वकर्मा कुमार ने सबसे पहले सभी बच्चों तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को दीपावली तथा छठ पर्व की बधाई दी। साथ ही रंगोली बना रहे बच्चों का उत्साहव‌र्द्धन करते हुए छात्र जीवन में पढ़ाई-लिखाई के साथ कला के महत्व पर प्रकाश डाला। मौके पर शैलेश कुमार, संतोष कुमार, अवधेश कुमार, राजेश कुमार, शुभम कुमार, रितेश कुमार विजय टैगोर, अनुराग कुमार, सीताराम श्रीवास्तव, रौशन कुमार, पम्मी कुमारी, सोनाली कुमारी, समृति कुमारी, ममता कुमारी, शाहिदा खातून, स्नेहा, निशा, रंजू, मीना कुमारी, अम्बिका कुमारी, प्रिया कुमारी, माधुरी कुमारी, विभा ¨सह आदि थीं।

chat bot
आपका साथी