गे¨सग के अड्डों पर पुलिस का छापा, छह गिरफ्तार

नवादा थाना अन्तर्गत अलग-अलग जगहों पर बुधवार को पुलिस ने गे¨सग संचालन के विरुद्ध सघन अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 11:44 PM (IST)
गे¨सग के अड्डों पर पुलिस का छापा, छह गिरफ्तार
गे¨सग के अड्डों पर पुलिस का छापा, छह गिरफ्तार

आरा। नवादा थाना अन्तर्गत अलग-अलग जगहों पर बुधवार को पुलिस ने गे¨सग संचालन के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने लगातार दो जगहों पर छापेमारी कर गे¨सग के धंधे में संलिप्त दो छह सदस्यों को धर दबोचा। गे¨सग के अड्डे से कूपन के अलावा जुआ में खेले गए तीन हजार रुपये बरामद किया गया है। छापेमारी का नेतृत्व खुद नवादा थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार कर रहे थे। पकड़े गए सदस्यों में पांच भोजपुर एवं एक आरोपी पश्चिम बंगाल का निवासी बताया जाता है। पुलिस गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ कर मुख्य संचालक के बारे में पता लगा रही है। इसे लेकर पूरे दिन हड़कंप मचा रहा। बताया जा रहा कि शहर के बस स्टैंड व बहिरो इलाके में गे¨सग संचालन की गुप्त सूचना मिलने के बाद दल-बल के साथ छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने सबसे पहले बस स्टैंड में छापेमारी की। जिसमें आनंदनगर निवासी संतोष तिवारी, रस्सी बगान निवासी राजेश कुमार, चौरी के अंधारी निवासी प्रमोद कुमार तथा बंगाल के मुर्शिदाबाग निवासी मो. रसुल को धर दबोचा गया। यहां से करीब दो हजार रुपये, गे¨सग कूपन बरामद किया गया। मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया। इसके बाद टीम ने बहिरो इलाके में दूबारा छापेमारी की। यहां से भी टीम ने जवाहर टोला निवासी विकास पासवान तथा राजू कुमार को धर दबोचा। तलाशी के दौरान बहीरो से भी जुआ में खेला गया करीब एक हजार रुपये नकद एवं गे¨सग कूपन बरामद किया गया। अवैध धंधे को लेकर पुलिस पूरे दिन एक्शन मोड में दिखी। बता दें कि प्रदेश के डीजीपी से लेकर भोजपुर एसपी ने अवैध धंधों पर नकेल लगाने का आदेश सभी थानों को दिया है।

chat bot
आपका साथी