इंदू तपेश्वर ¨सह महिला कॉलेज के शिक्षक आपस में भिड़े

इंदू तपेश्वर ¨सह महिला कॉलेज के तकरीबन तीन दर्जन शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी गबन के आरोप में फंसे सचिव को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को वीकेएसयू के मुख्य प्रशासनिक भवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 06:23 PM (IST)
इंदू तपेश्वर ¨सह महिला कॉलेज 
के शिक्षक आपस में भिड़े
इंदू तपेश्वर ¨सह महिला कॉलेज के शिक्षक आपस में भिड़े

आरा। इंदू तपेश्वर ¨सह महिला कॉलेज के तकरीबन तीन दर्जन शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी गबन के आरोप में फंसे सचिव को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को वीकेएसयू के मुख्य प्रशासनिक भवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं। इसी दौरान कॉलेज के दूसरे गुट के लोग पहुंचकर धरना दे रहे महिला कर्मियों से धक्का-मुक्की की। प्रदर्शनकारियों के पोस्टर व बैनर फाड़ दिया। लाठी-डंडे से लैस दूसरे गुट के लोगों व धरना दे रहे शिक्षकों व कर्मचारियों के बीच आपस में विवाद हो गया। धरनार्थियों का कहना था कि महिलाओं के साभ अभद्र व्यवहार किया गया। जब यह घटना घटी। उस समय विवि में ¨सडिकेट की बैठक चल रही थी। इस संबंध में कुलानुशासक डॉ. शिवपरस ¨सह ने कहा कि घटना के बारे में लिखित शिकायत करने पर कार्रवाई की जाएगी। इधर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि आठ माह से शासी निकाय की बैठक नहीं कराई गई है। कर्मचारियों को जो वेतन दिया जाता है व काफी कम है, वह भी रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराकर दिया जाता है। बैंक से पेमेंट नहीं किया जाता है, जो यह कॉलेज की भ्रष्टाचार को उजागर करता है। धरना की अध्यक्षता उदय प्रताप ¨सह व संचालन धीरेन्द्र कुमार ¨सह ने की। इस मौके पर डॉ. पुष्पा देवी, प्रो. पूनम कुमारी, साधाना कुमारी, रेनू कुमारी, ज्ञांती कुमारी, पनपातो कुंवर, अजय कुमार सिन्हा, मनोज कुमार ¨सह, दिवाकर पांडेय, रघुनाथ ¨सह, रामप्रवेश व सतेन्द्र प्रसाद उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी