सड़क दुर्घटना में खलासी की मौत

भोजपुर जिला के चरपोखरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर गड़हनी गैस एजेंसी के समीप शुक्रवार की अहले सुबह दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर में एक ट्रक के उप चालक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 10:18 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 06:14 AM (IST)
सड़क दुर्घटना में खलासी की मौत
सड़क दुर्घटना में खलासी की मौत

आरा। भोजपुर जिला के चरपोखरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर गड़हनी गैस एजेंसी के समीप शुक्रवार की अहले सुबह दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर में एक ट्रक के उप चालक की मौत हो गई। जबकि, चालक हादसे के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया। बाद में केबिन में फंसे उप चालक के शव को गैस कटर मशीन से काटकर बाहर निकाला गया। टक्कर इतना जोरदार था कि सब्जी लदे ट्रक के परखच्चे उड़ गए थे। मृतक 25 वर्षीय मो. मुस्तकीम तरफदार उर्फ सद्दाम पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिला के दक्षिण मथुरापुर-बसीरहट गांव निवासी मो.मुकीद का पुत्र बताया जाता है। दोपहर में शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल,आरा में कराया गया। बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल से एक ट्रक सब्जी और परवल लोड कर आरा आ रहा था। इस बीच आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर गड़हनी गैस एजेंसी के समीप सब्जी लदा ट्रक पहले से आगे खड़े एक दूसरे ट्रक से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि सब्जी लदे ट्रक का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें दबकर ट्रक के केबिन में सवार उप चालक (खलासी) की दबकर मौत हो गई। इस दौरान चालक भाग निकला। बाद में सूचना मिलने पर चरपोखरी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश वहां पहुंच गए। इस दौरान केबिन में फंसे शव को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया। जिसके बाद पहचान हो सकी। बाद में ट्रक पर अंकित नंबर के जरिए मालिक को भी सूचित किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया ट्रक पर लोड सब्जी आरा बड़ी चौक निवासी मो.असगर अली के गोला में जा रहा था। इस दौरान हादसा हो गया। दूसरा ट्रक मौके पर नहीं था। चालक की आंख लगने से हादसा होने की संभावना जताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी