साइबर कैफे पर अपराधियों ने की फाय¨रग

नवादा थाना अन्तर्गत महाराजा हाता स्थित एक साइबर कैफे दुकान पर मंगलवार की रात हथियार बंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन राउंड फाय¨रग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 11:42 PM (IST)
साइबर कैफे पर अपराधियों ने की फाय¨रग
साइबर कैफे पर अपराधियों ने की फाय¨रग

आरा। नवादा थाना अन्तर्गत महाराजा हाता स्थित एक साइबर कैफे दुकान पर मंगलवार की रात हथियार बंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन राउंड फाय¨रग की। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ है। अपराधी तीन की संख्या में थे जो एक बुलेट रंग की बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना को अंजाम देने के बाद आराम से भाग निकलने में सफल हो गए। इस दौरान नवादा थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने भी वहां पहुंचकर घटना के बारे में छानबीन की। पुलिस फाय¨रग करने वाले तत्वों को चिन्हित करने के प्रयास में लगी हुई है। घटना रात करीब साढ़े आठ बजे के आसपास की है। इसे लेकर देर रात तक छापेमारी चलती रही।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नवादा के मधुबाग निवासी दुकानदार कुमार कुणाल का आरा रेलवे स्टेशन-कतीरा रोड से सटे महाराजा हाता के पास अपना साइबर कैफे दुकान है। रात करीब साढ़े आठ बजे दुकानदार कुणाल समेत पांच लोग साइबर कैफे के अंदर बैठकर काम कर रहे थे। इसी दौरान काले रंग की एक बुलेट पर तीन अपराधी आ धमके। इस दौरान बदमाशों ने एक दुकान पर फाय¨रग की। इसके अलावा दो फाय¨रग दुकान के बाहर की। जिसके बराद सनसनी फैल गई। बाद में सूचना मिलने पर नवादा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार वहां पहुंच गए।

इधर, साइबर कैफे संचालक कुमार कुणाल ने किसी से दुश्मनी की बात से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि बुलेट पर सवार बदमाश स्टेशन रोड की ओर से आए थे। इसके बाद तीन राउंड फाय¨रग कर कतीरा की ओर भाग गए। दूसरी ओर नवादा थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने कहा कि बुलेट सवार तत्व बेवजह रोड पर फाय¨रग करते हुए भागे हैं। दुकान पर गोली नहीं चली है।

chat bot
आपका साथी