इवीएम की सुरक्षा व शांतिपूर्ण मतदान कर्मियों का दायित्व : डीएम

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 09:54 PM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 09:54 PM (IST)
इवीएम की सुरक्षा व शांतिपूर्ण मतदान कर्मियों का दायित्व : डीएम

जागरण संवाददाता, आरा :

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सरवणन.एम ने बुधवार को ग्राउंड में गश्ती दल दंडाधिकारी सह इवीएम संग्रह दल को ब्रिफिंग करते हुए कहा कि इवीएम की सुरक्षा करना और शांतिपूर्वक स्वच्छ तरीके से मतदान करना आपका दायित्व है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इवीएम तथा पुलिस बल प्राप्त कर आप तुरंत अपने मतदान केंद्र के लिए प्रस्थान करेंगे तथा पूर्वाह्न 4 बजे से इवीएम पीठासीन पदाधिकारी को आवश्यक उपलब्ध करा दें। परंतु सुनिश्चित हो लें कि वहां पुलिस बल उपस्थित है। मतदान केंद्र पर कोई समस्या होने पर जिला नियंत्रण कक्ष को तुरंत सूचित करें तथा इवीएम में कोई खराबी आने पर तुरंत सेक्टर पदाधिकारी को सूचित कर मास्टर ट्रेनर से इवीएम ठीक करा लें। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सेक्टर पदाधिकारी तथा पी.सी.सी.पी. का तालमेल होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आपका अपना सिर्फ इवीएम संग्रह करना नहीं बल्कि मतदान केंद्र के आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को परेशान करने वाले, उन्हें डराने-धमकाने वाले तत्वों पर भी निगाह रखना है। साथ ही वाहन की जांच भी करनी है। मतदान की समाप्ति के पश्चात् पोल्ड इवीएम को बाजार समिति सुरक्षित रूप से पहुंचाने का दायित्व आपका है। बाजार समिति में आप इवीएम लेकर आयें और अपनी बारी की प्रतीक्षा वेटिंग हाल में बैठकर करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक किम ने कहा कि अपने प्लान के बारे में निर्वाचन कार्य से अलग व्यक्ति को नहीं बतायें। साथ ही सब लोग एक साथ बैठकर भोजन एवं नाश्ता नहीं करें, बल्कि एक-दो आस-पास के क्षेत्रों की निगरानी करते रहें। कच्चा पुल एवं पुलिया होने पर वाहन से उतरकर पुलिस बल रास्ते का निरीक्षण कर लें। आश्वस्त होने के बाद ही वाहन को आगे बढ़ायें। शार्ट कट रास्ते से बचने एवं निर्धारित मार्ग से ही चलने की सलाह दी। उन्होंने स्पष्ट रूप स कहा कि इवीएम की सुरक्षा और आपकी सुरक्षा मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी जफर हसन, नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग ज्योति नाथ शाहदेव, अवर निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी शंभूनाथ झा व इवीएम संग्रह दल के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी