विक्रमशिला सेतु के बदले गए दूसरे एक्सपेंशन ज्वाइंट

भागलपुर। शनिवार को विक्रमशिला सेतु का दूसरा एक्सपेंशन ज्वाइंट लगाया गया। एक्सपेंशन ज्वाइंट लगाने में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 09:00 AM (IST)
विक्रमशिला सेतु के बदले गए दूसरे एक्सपेंशन ज्वाइंट
विक्रमशिला सेतु के बदले गए दूसरे एक्सपेंशन ज्वाइंट

भागलपुर। शनिवार को विक्रमशिला सेतु का दूसरा एक्सपेंशन ज्वाइंट लगाया गया। एक्सपेंशन ज्वाइंट लगाने में तकरीबन नौ घंटे लगा। रविवार को तीसरे एक्सपेंशन ज्वाइंट को उखाड़ने और सोमवार को लगाने का काम होगा। एक्सपेंशन ज्वाइंट लगाने का काम सुबह दस बजे शुरू हुआ और देर शाम सात बजे तक चला। एक्सपेंशन ज्वाइंट उखाड़ने और लगाने के लिए सेतु पर वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के अंतर्गत दोनों ओर से आठ-दस मिनट तक रोककर वाहनों का परिचालन कराया जा रहा था। इसकी वजह से जाम नहीं लगने कार्यो में लगे मजदूरों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन नो इंट्री का समय खत्म होने पर रात साढ़े नौ बजे के बाद पुल से शहर की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगे गई। जाम लग गया। इसकी वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, खगड़िया के अधिकारियों ने बताया कि एक्सपेंशन ज्वाइंट उखाड़ने और लगाने के लिए घरेलू गैस सिलेंडर नहीं व्यवसायिक सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक ओर से एक्सपेंशन ज्वाइंट उखाड़ने और लगाने का काम किया जा रहा है। रबर की जगह लोहा निर्मित ज्वाइंट लगाए जा रहे हैं। पूरी तरह से सेट होने में कम से कम एक सप्ताह लगेगा। इसके बाद ही उस जगह से वाहनों का परिचालन शुरू हो पाएगा।

chat bot
आपका साथी