केंद्रीय राज्‍य मंत्री ने कहा- कोरोना से लड़ने के लिए राज्‍य सरकार के साथ खड़ा है केंद्र, भागलपुर में हुए बेहतर प्रयास

Coronavirus भाजपा नेता अर्जित ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बेहतर योगदान दिया है। वहीं केंद्रीय राज्‍य मंत्री ने कहा कि राज्‍य और केंद्र सरकार एक साथ इस पर काम कर रही है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:22 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:22 AM (IST)
केंद्रीय राज्‍य मंत्री ने कहा- कोरोना से लड़ने के लिए राज्‍य सरकार के साथ खड़ा है केंद्र, भागलपुर में हुए बेहतर प्रयास
केंद्रीय राज्‍य मंत्री ने कहा- कोरोना से लड़ने के लिए राज्‍य सरकार के साथ खड़ा है केंद्र, भागलपुर में हुए बेहतर प्रयास

भागलपुर, जेएनएन। भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने भागलपुर में बढ़ रहे कोरोना महामारी में चिकित्सीय सुविधा एवं उपकरण उपलब्ध कराने की पहल की। इसका शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने किया। इसके लिए हेल्‍प लाइन नंबर जारी किया गया है। जिसपर निबंधन किया जा सकेगा। ये नंबर हैं 9939563366, 8797348401, 8789688596

अर्जित ने बताया कि सदर अस्पताल में सीएसआर के माध्यम से जर्मनी से मंगाया गया दो पोर्टेबल ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर मशीन मंगा दिया गया है।

उन्‍होंने कहा- कोरोना संक्रमण बचाव दल ने कोरोना संक्रमित मरीजों की बेहतर सेवा की है। उन्‍हें हर प्रकार की सुविधा उपलब्‍ध कराई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध जंग में केंद्र सरकार, बिहार के साथ मुस्तैदी से खड़ा है। किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत स्तर पर भागलपुर सहित बिहार के अन्य जिलों के लोगों एवं प्रशासन के संपर्क में हैं। हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। कोरोना के विरुद्ध जंग को हम सभी हर हाल में जीतेंगे।

उन्होंने कहा कि भागलपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस संकट की घड़ी में नर सेवा नारायण सेवा का बेहतर उदाहरण पेश किया है। अर्जित शाश्वत चौबे के प्रयास से भागलपुर में बढ़ रहे कोरोना महामारी में चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने की पहल प्रारंभ की, ताकि मरीजों की सहायता की जा सके।

11 लाख रुपये में सीएसआर से दो पोर्टेबल वेंटीलेटर सदर अस्पताल में इंस्टाल कराया गया है। उन्होंने भागलपुर में उनके द्वारा चलाया गया सेवा कार्यक्रम जिसमे राशन वितरण, मास्क, हैंड ग्लोव्स, आर्सेनिकम अल्बम-30, सैनिटाइजर आदि वितरण चलाया गया है। इस कड़ी में कोरोना संक्रमित असहाय लोगों के लिए यह चिकित्सीय सुविधा का शुभारंभ हो रहा है।

कार्यक्रम में संरक्षक देवकुमार पांडे, प्रभारी अभय घोष सोनू, अनूप लाल साह, सुरेंद्र पाठक, चंदन ठाकुर, सुधीर भगत, पंकज सिंह, शशि मोदी, गौरव दास, नरेश मिश्रा, संजय भट्ट, अमरदीप साह, सुधीर चौधरी, नीतू चौबे, नरेंद्र झा, पूनम भगत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी