बागवाड़ी गोदाम खुला, 200 क्विंटल चावल जमा

भागलपुर। प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी के बाद शुक्रवार को बागवाड़ी गोदाम आखिरकार खुल गया और

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 03:27 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 03:27 AM (IST)
बागवाड़ी गोदाम खुला, 200 क्विंटल चावल जमा

भागलपुर। प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी के बाद शुक्रवार को बागवाड़ी गोदाम आखिरकार खुल गया और दो सौ क्विंटल चावल रीसिव किया गया। एजीएम मो. अनीश को चाबी मिली और गोदाम खोला गया। यह जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र कुमार दर्द ने दी। डीएसओ ने कहा कि 31 जुलाई तक पैक्सों से चावल नहीं मिला तो पैक्स, मिलर के साथ बीसीओ पर भी कार्रवाई होगी। आयुक्त व डीएम की बैठक के बाद डीएसओ ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके पूर्व डीएम ने धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की। जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा ने कहा कि 13 पैक्सों के पास 15,320 क्विंटल चावल बकाया है। उन्होंने कहा कि सन्हौला, पीरपैंती व बागवाड़ी के गोदामों में चावल रीसीव किए गए हैं। कुल 2500 क्विंटल चावल प्राप्त हुआ है। अब तक 1 लाख 42 हजार 113 क्विंटल चावल की प्राप्ति हो गई है जो 91 फीसद है।

मालूम हो कि नयागांव, बेलखोरिया व जमीनस्वरूपचक पैक्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश हुआ है। इनके पास 6569 क्विंटल चावल बकाया है। बैजनाथपुर परघड़ी के पास 661 क्विंटल चावल है। शनिवार तक चावल जमा नहीं हुआ तो प्राथमिकी होगी। डीएम ने बैठक में इन पैक्सों को 31 तक का अवसर दिया है।

chat bot
आपका साथी