मंत्री ने जताई चिंता, बोले- जिले में 16 हजार इंदिरा आवास अपूर्ण Bhagalpur News

मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2015-16 के बीच इंदिरा आवास योजना का कुल लक्ष्य 47589 था जिसके विरूद्ध 31086 आवास पूर्ण है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 09:33 AM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 02:01 PM (IST)
मंत्री ने जताई चिंता, बोले- जिले में 16 हजार इंदिरा आवास अपूर्ण Bhagalpur News
मंत्री ने जताई चिंता, बोले- जिले में 16 हजार इंदिरा आवास अपूर्ण Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि भागलपुर जिले में इंदिरा आवास की पूर्णता की स्थिति काफी खराब है। मंत्री ने जीविका के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी असंतोष जताया है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया है। मंत्री ने डीआरडीए सभागार में पत्रकारों से कहा कि जिले में तालाब, पैन, आहर में अतिक्रमण है, तो कार्रवाई होगी। राज्य में जल, जीवन और हरियाली योजना प्रारंभ हो गई है। मंत्री ने पौधारोपण, स्वच्छता और रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य में तेजी लाने को कहा है। इसके पूर्व मंत्री ने डीआरडीए सभागार में विभागीय बैठक की। बैठक में डीएम प्रणव कुमार, अपर समाहर्ता राजेश झा राजा, जीविका के डीपीएम चंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे।

इंदिरा आवास : मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2015-16 के बीच इंदिरा आवास योजना का कुल लक्ष्य 47589 था, जिसके विरूद्ध 31086 आवास पूर्ण है। करीब 16 हजार आवास अपूर्ण हैं। बीडीओ को लंबित इंदिरा आवास को प्राथमिकता के तौर पर पूरा करने का निदेश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में कुल 25,173 लक्ष्य के विरूद्ध 23,813 आवासों की स्वीकृत प्रदान की गयी है। जिसमें 22,381 लाभुकों को प्रथम किस्त दिया गया है। शेष लाभुकों का तीन दिनों के अन्दर प्रथम किस्त दिया जाएगा। 17,126 लाभुकों को द्वितीय किस्त दिया गया है। अब तक 13230 आवास पूर्ण हुए हैं। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सिर्फ खरीक और सुलतानगंज से कुल 56 लाभुकों का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है। शेष बीडीओ को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।

जीविका : जीविका के द्वारा अब तक कुल 1433 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण के उपरांत उन युवाओं को रोजगार हेतु प्लेसमेंट की उपलब्धि संतोषजनक नहीं है। इस पर मंत्री ने खेद प्रकट किया। निदेश दिया गया कि प्रगति लाना सुनिश्चित करें। जीविका के सदस्यों के लिए मुर्गीपालन, बकरी पालन, पशुपालन के लिए शेड का निर्माण कराने का निदेश जीविका के डीपीएम को दिया गया।

लोहिया स्वच्छ बिहार : जिले में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 898 गांव खुले में शौच मुक्त घोषित हो गया है। अभी तक 800 गांवों का सत्यापन हो गया है। इस आधार पर जिले की उपलब्धि 89 प्रतिशत है। 15 सितंबर तक सत्यापन का कार्य पूर्ण हो जायेगा। जियो टैगिंग में जिले की उपलब्धि 84 प्रतिशत है। मंत्री ने निदेश दिया गया कि जिन लाभुकों को शौचालय के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हैं, गांव के बाहर जमीन उपलब्ध कराकर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराना सुनिश्चित करें। हाट-बाजार और आम जनता का जहां आवागमन होता है, वहां सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने का निदेश दिया गया।

मनरेगा : मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन का लक्ष्य 2474080 है। जिसके विरूद्ध उपलब्धि 2635112 है। वृक्षारोपण के तहत प्रति पंचायत 5 यूनिट पौधा लगाने का लक्ष्य है। इसके अलावा सड़क के किनारे भी पौधा लगाने का कार्य किया गया है। अभी तक 1,66,000 पौधे लगाये जा चुके हैं। नहर, डांड़, आहार, पाईन की कुल 986 योजनाओं में से 140 योजनाएं पूर्ण है। इसमें वृद्धि करने का निर्देश दिया गया।

आंगनबाड़ी केंद्र : 48 आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन मात्र पांच केंद्र का ही अब तक काम हो सका हैं। कार्यक्रम पदाधिकारियों को दो अक्टूबर 2019 के पूर्व पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

chat bot
आपका साथी