पुलिस रात को ट्रकों को रोक करती है रूपये की वसूली, लगता है जाम, होता है हादसा Bhagalpur News

भागलपुर में जगदीशपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात बेलगाम ट्रक ने जगदीशपुर मुख्य बाजार स्थित बजरंगबली चौक के पास एक बाइक सवार को रौंद दिया।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 08:49 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 08:49 AM (IST)
पुलिस रात को ट्रकों को रोक करती है रूपये की वसूली, लगता है जाम, होता है हादसा Bhagalpur News
पुलिस रात को ट्रकों को रोक करती है रूपये की वसूली, लगता है जाम, होता है हादसा Bhagalpur News

भागलपुर [बलराम मिश्र]। जगदीशपुर में उपद्रव में शामिल लोग जगदीशपुर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उनका आरोप है कि पुलिस के कारण जाम लगता है। रात को जगदीशपुर पुलिस मुख्य मार्ग पर बालू समेत अन्य ट्रकों से अवैध वसूली करती है। इस वजह से आगे वाहन नहीं बढ़ सकते हैं। कई बार लोगों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की। लेकिन इस पर किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया गया। उनका आक्रोश थानेदार संजय सत्यार्थी के विरुद्ध भी था। भीड़ में शामिल लोगों ने थानेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का आरोप था कि रात भर जगदीशपुर के बालू घाटों से अवैध बालू का उठाव ट्रैक्टर हाइवा समेत अन्य वाहनों से होता है। लेकिन जगदीशपुर पुलिस आंख मूंदकर सड़क पर रहती है।

जाम के कारण देरी से पहुंची पुलिस

जगदीशपुर में हो रहे उपद्रव के दौरान पुलिस बल समय से जाम के कारण नहीं पहुंच सकी। हर रोज जगदीशपुर से लेकर नवगछिया तक ट्रकों की लंबी कतार दिन-रात लगी रहती है। सोमवार को भी यही स्थिति थी। रात को ट्रकों की लंबी कतार जगदीशपुर से भागलपुर बाईपास तक लगी हुई थी। दुर्घटना होने के बाद सड़क पर खड़े ट्रक चालक चाह कर भी अपने वाहनों को आगे पीछे नहीं कर सके। जिस वजह से उपद्रवियों को मौका मिल गया।

घटना की जानकारी होने पर एसएससी आशीष भारती ने जिले के सभी थानेदारों व चौकी इंचार्ज को सक्रिय कर मौके पर भेजा। भारी संख्या में पुलिस बल सिटी एसपी के नेतृत्व में जगदीशपुर की ओर बढ़ी। लेकिन जाम के कारण घटनास्थल पर समय से नहीं पहुंच सकी। उपद्रव कर रहे लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे। वे सड़क पर लगने वाले भीषण जाम को लेकर भी काफी आक्रोशित थे। उनका कहना था कि जाम के कारण आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। रात को तेज रफ्तार ट्रक के कारण कई बार बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है।

ट्रक से कुचलकर युवक की मौत

जगदीशपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात बेलगाम ट्रक ने जगदीशपुर मुख्य बाजार स्थित बजरंगबली चौक के पास एक बाइक सवार को रौंद दिया। ट्रक का चक्का बाइक सवार के सिर पर चढ़ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बादे गांव के 40 वर्षीय अवधेश सिंह के रूप में हुई है। अवधेश खेती-किसानी करके अपना घर चलाता था। जानकारी के अनुसार अवधेश सोमवार की शाम अंगारी गांव अपने साथी से मिलने गया हुआ था। वहां से लौटते वक्त उसकी बाइक पर उसका साथी विकास भी था। लौटने के दौरान जगदीशपुर बाजार के पास एक कार से टकराकर वह गिर गया। उसी वक्त एक ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई जबकि उसका साथी विकास घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी