काम न आयी चालाकी, पुलिस ने करोड़ों की हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस ने करोड़ों रूपये मूल्‍य के चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक बंगाल का रहने वाला बताया जाता है।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Fri, 29 Dec 2017 04:23 PM (IST) Updated:Fri, 29 Dec 2017 11:23 PM (IST)
काम न आयी चालाकी, पुलिस ने करोड़ों की हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार
काम न आयी चालाकी, पुलिस ने करोड़ों की हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार

जमुई [जेएनएन]। बिहार में खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआइ) की पटना टीम ने जमुई के चकाई मोड़ से एक युवक को 890 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। डीआरआइ के अधिकारियों ने बरामद हेरोइन की कीमत दो करोड़, 67 लाख आंकी है।

गिरफ्तार युवक मो. गुड्डू शेख पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रेलवे स्टेशन का रहने वाला है। उसे डीआरआइ की टीम ने गुरुवार को पटना की एक अदालत में पेश करने के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत उसे बेउर जेल भेज दिया है।

डीआरआइ के एक अधिकारी ने बताया कि मो. गुड्डू शेख को रिमांड पर लेकर उससे हेरोइन सप्लाई के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जाएगी। विगत 7 दिसंबर को ही डीआरआइ, पटना की टीम ने बख्तियापुर से एक ट्रक में लदे 1400 किलोग्राम गांजा बरामद किया था। जिसकी कीमत 70 लाख रुपये बताई जाती है। इस मामले में डीआरआइ की जांच अभी चल रही है।

अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते बंगलादेश लाई जा रही हेरोइन

डीआरआइ की पूछताछ में मो. गुड्डू शेख ने बताया कि वह इससे पहले भी हेरोइन के कई कंसाइनमेंट मालदा से बिहार पहुंचा चुका है। इसके लिए उसे प्रति खेप 25 हजार रुपये मिलते हैं। उसने बताया कि मालदा में उसे हेरोइन की खेप रोहित शेख नामक व्यक्ति उपलब्ध कराता है। डीआरआइ की टीम अब रोहित शेख की तलाश में जुट चुकी है।

मो. गुड्डू ने डीआरआइ अधिकारियों को यह भी बताया कि अफगानिस्तान से हेरोइन की खेप को पाकिस्तान पहुंचाया जाता है। उसके बाद इसे छोटे-छोटे कंसाइनमेंट में बंगलादेश भेजा जाता है। वहां से मालदा के रास्ते इसे भारतीय सीमाक्षेत्र में प्रवेश कराया जाता है।

बाद में मालदा से बिहार के रास्ते देश के विभिन्न राज्यों में इसकी सप्लाइ की जाती है। उसने स्वीकार किया कि मालदा के हेरोइन तस्करों के तार यूरोप से लेकर अमेरिका तक और कई एशियाई देशों में फैले हैं।

chat bot
आपका साथी