पेंशनर खाता को आधार से लिंक करें

भागलपुर। पटना से एनआइसी (राष्ट्रीय सूचना केंद्र) के अधिकारियों ने सोमवार को वीडियो काफ्रेंि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 03:02 AM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 03:02 AM (IST)
पेंशनर खाता को आधार से लिंक करें
पेंशनर खाता को आधार से लिंक करें

भागलपुर। पटना से एनआइसी (राष्ट्रीय सूचना केंद्र) के अधिकारियों ने सोमवार को वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को पेंशनर के खाता को आधार नंबर लिंक करने की ट्रेनिंग दी। बताया गया कि जिस लाभुक का पेंशनर खाता हो, उसी से आधार नंबर जोड़ा जाए। एक बार गलती से पेंशनर को भुगतान हो गया तो मुख्यालय से ही लंबी प्रक्रिया के बाद ही सुधार संभव हो पाएगा। पेंशनर खाता को जल्द से जल्द आधार नंबर व खाता संख्या से जोड़ दें, ताकि बकाया पेंशन का भुगतान संभव हो सके।

chat bot
आपका साथी