नक्सली पिंटू राणा का सहयोगी संजय वरनवाल गिरफ्तार, पुलिस को भी बहुत दिनों से तलाश

संजय के खिलाफ खैरा थाना में हरणी पंचायत के खलारी गांव निवासी रीतलाल यादव की हत्या और आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार संजय हरणी पंचायत के सगदरी में दुकान चलाता है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 17 Apr 2020 10:54 AM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2020 10:54 AM (IST)
नक्सली पिंटू राणा का सहयोगी संजय वरनवाल गिरफ्तार, पुलिस को भी बहुत दिनों से तलाश
नक्सली पिंटू राणा का सहयोगी संजय वरनवाल गिरफ्तार, पुलिस को भी बहुत दिनों से तलाश

जमुई, जेएनएन। जन्मस्थान में तैनात एसएसबी 16वीं वाहिनी के जवानों ने खोज अभियान के दौरान खैरा थाना क्षेत्र के अरणमाबांक गांव से नक्सली संजय बरनवाल को गिरफ्तार किया है। वह जोनल कमांडर पिंटू राणा का खास सहयोगी बताया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

संजय के खिलाफ खैरा थाना में हरणी पंचायत के खलारी गांव निवासी रीतलाल यादव की हत्या और आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार संजय हरणी पंचायत के सगदरी गांव में राशन की दुकान चलाता है। दस दिन पूर्व जतहर गांव से सटे केरवातरी जंगल के समीप नक्सलियों के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा लगा था। उस दिन संजय ने नक्सलियों को खाना उपलब्ध कराया था। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हाल के दिनों में पुलिस खैरा थाना क्षेत्र से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 25 मार्च को अहराडीह गांव से बाबूलाल टुडू, दो अप्रैल को जतहर से चेतन रविदास तथा आठ अप्रैल को झारखंड के हजारीबाग जिला निवासी जगदीश पंडित की गिरफ्तारी हुई है। खैरा थानाध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस को काफी दिनों से संजय की तलाश थी।

chat bot
आपका साथी