भागलपुर के सबौर में नाव पलटी, बाल-बाल बचे दर्जन भर सवार

भागलपुर जिले में सबौर के पास ममलखा नदी में नाव पलट जाने से दर्जन भर लोग नदी की तेज धारा में बह गए। लेकिन सबको स्थानीय लोगोें ने प्रयास कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

By Pramod PandeyEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2016 02:38 PM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2016 05:19 PM (IST)
भागलपुर के सबौर में नाव पलटी, बाल-बाल बचे दर्जन भर सवार

पटना [वेब डेस्क ]। भागलपुर जिले में सबौर के पास ममलखा नदी में बुधवार की दोपहर नाव पलटने से उसपर सवार दर्जन भर लोग पानी की तेज धारा के साथ बहने लगे। इससे अफरातफरी मच गई लेकिन सबको बचा लिया गया। नाव पलटने की सूचना के बाद अफरातफरी रही।

बताया गया है कि सबौर के पास ममलखा नदी में नाव से एक दर्जन लोग इस पार से उस पार जा रहे थे। अचानक तेज धारा में नाव असंतुलित होकर पलट गई और इसमें सवार सभी दर्जन भर लोग पानी की धारा के साथ बहने लगे। कई लोग चिल्लाए जिसके बाद नदी किनारे खड़े मछुआरों व अन्य लोगों ने इन्हें मशक्कत के बाद बचा लिया।

नदी से सुरक्षित निकलने के बाद सबने भगवान को धन्यवाद दिया। सूचना पर प्रशासन की टीम ने भी प्रभावित जगह का दौरा किया। बचाव कार्य के लिए उन्होंने स्थानीय लोगों का धन्यवाद दिया

chat bot
आपका साथी