Murder in khagadia : मामूली विवाद में भाई ने भाई की गोली मारकर कर दी हत्‍या

Murder in khagadia ख‍गडि़या में मामूली विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्‍या कर दी। मामला बंटवारे को लेकर है। घटना के बाद पुलिस वहां पहुंची। मामले की जांच की जा रही है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 09:58 AM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 09:58 AM (IST)
Murder in khagadia : मामूली विवाद में भाई ने भाई की गोली मारकर कर दी हत्‍या
Murder in khagadia : खगडि़या में मामूली विवाद में भाई ने हत्‍या कर दी।

खगड़िया, जेएनएन। Murder in khagadia : परबत्ता थाने के सलारपुर गांव में एक भाई ने सहोदर की हत्या गोली मारकर कर दी। घटना रविवार की रात को घटी। मृतक का नाम राकेश कुमार है, जो शिक्षक की नौकरी करते थे। जिनकी हत्या उनके छोटे भाई चितरंजन सिंह ने कर दी। घटना बाद से आरोपित भाई फरार है।

परबत्ता थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना का कारण संपत्ति विवाद सामने आया है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आरोपित चितरंजन सिंह की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।

जानकारी अनुसार मध्य विद्यालय उदयपुर के शिक्षक राकेश कुमार का रविवार की रात अपने भाई चितरंजन के साथ तू-तू, मैं-मैं हुआ। इसके बाद चितरंजन ने राकेश पर गोली चला दी। स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपित शराब के नशे में था। गोली शिक्षक के सीने के बगल में लगी। इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने के क्रम में बलिया के पास उनकी मौत हो गई।

घटना को लेकर गांव में यह चर्चा जोरों पर है कि आरोपित शराब की तस्करी करता था। जिसका विरोध शिक्षक राकेश करते थे। घटना की जड़ में उक्त कारण ही है। राकेश कुमार भाइयों में सबसे बड़े थे। जबकि आरोपित चितरंजन पांच भाइयों में चौथे नंबर पर है।

chat bot
आपका साथी