Katihar News: बाइक एजेंसी के कर्मी से दिनदहाड़े 6 लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर मारीं पांच गोलियां

Katihar News बाइक एजेंसी के कर्मी से अपाधियों ने दिनदहाड़े रुपये से भरा बैग लूट लिया। उसमें छह लाख रुपये थे। इस दौरान विरोध करने पर कर्मी को पांच गोलियां मारी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना एजेंसी के पास की है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 16 May 2022 04:01 PM (IST) Updated:Mon, 16 May 2022 04:59 PM (IST)
Katihar News: बाइक एजेंसी के कर्मी से दिनदहाड़े 6 लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर मारीं पांच गोलियां
Katihar News: बाइक एजेंसी के कर्मी से अपाधियों ने दिनदहाड़े रुपये से भरा बैग लूट लिया।

जागरण संवाददाता, कटिहार। Bihar Crime: शहर में बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े बाइक शो रूम के कैशियर को गोली मार हत्या करने के बाद छह लाख 61 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से पूर्णिया की ओर फरार हो गए। अपराधियों ने कैशियर को तीन गोली मारी। भागने के दौरान भी फायर‍िंग की गई।

मिली जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना अंतर्गत सिरसा स्थित आयशा हीरो शो रूम के कैशियर रजत कुमार शो रूम से छह लाख रूपया बैग में लेकर समीप ही स्थित कोटक मङ्क्षहद्रा बैंक में जमा करने पैदल ही जा रहे थे। शो रूम से निकलते ही चंद कदम की दूरी पर पूर्व से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने कैशिर पर गोली चला दी।

सीने पर गोली लगते ही कैशियर गिर पड़े। अपराधी रूपये से भरा बैग लूट पूर्णिया की ओर फरार हो गए। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश, नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ् मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से कैशियर को मेडिकल कालेज अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रजत शहर के बरमसिया मोहल्ला निवासी नवीन कुमार सिंह का था। दिन दहाड़े हत्या व लूट की घटना से लोगों में भय व्याप्त है।

बाइक शो रूम के कैशियर की गोली मार हत्या के बाद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देकर अपराधी पूर्णिया की ओर बाइक से फरार हुए। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम का गठन कर संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। जल्द ही मामले का उछ्वेदन कर लिया जाएगा।

जितेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, कटिहार

chat bot
आपका साथी