जदयू नेता को अपराधियों ने लूटा, रेलवे स्टेशन से रिक्शा से जा रहे थे Bhagalpur News

जदयू ने बताया कि वह भागलपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे और रिक्शा पर बैठ गए। इसी दौरान त्रिमूर्ति चौक के पास पहुंचने पर हथियार से लैस दो बदमाश आ धमके और पिस्टल सटा कर लूटपाट की।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 12:35 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 12:35 PM (IST)
जदयू नेता को अपराधियों ने लूटा, रेलवे स्टेशन से रिक्शा से जा रहे थे Bhagalpur News
जदयू नेता को अपराधियों ने लूटा, रेलवे स्टेशन से रिक्शा से जा रहे थे Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक के समीप जदयू नेता सह व्यवसायी नंद किशोर चौधरी को दो बदमाशों ने सुबह पिस्टल के बल पर लूट लिया। वह मूलरूप से पश्चिम चंपारण, बेतिया जिले के बानू छापर इलाके के रहने वाले हैं। वह अपने रिश्तेदार के श्राद्धकर्म में हिस्सा लेने के लिए पत्नी के साथ जीसी बनर्जी रोड स्थित ससुराल जा रहे थे। बदमाशों ने उनसे सोने की चेन, 10 हजार नकद और पत्नी का पर्स लूट लिया। पर्स में तीन मोबाइल था। इस मामले में उन्होंने तिलकामांझी चौकी में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला।

जदयू ने बताया कि वह भागलपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे और रिक्शा पर बैठ गए। इसी दौरान त्रिमूर्ति चौक के पास पहुंचने पर हथियार से लैस दो बदमाश आ धमके और पिस्टल सटा कर लूटपाट की।  इसके बाद दोनों हथियार लहराते हुए भाग निकले। 

सुबह की गश्ती में पुलिस बरत रही सुस्ती

एसएसपी आशीष भारती के निर्देश के बाद भी सुबह की गश्ती में पुलिस लापरवाही बरत रही है। डिक्शन मोड़ रोड से लेकर त्रिमूर्ति चौक तक अपराधियों के लिए सुबह का समय सेफ जोन है। इसके बावजूद पुलिस यहां कभी-कभी नहीं आती है।

chat bot
आपका साथी