बांका-राजेन्द्रनगर इंट‍रसिटी एक्सप्रेस में घटाए गए जनरल कोच, लेकिन कुछ सुविधाएं बढ़ीं, जानिए... Bhagalpur News

दरअसल राजेन्द नगर टर्मिनल से बांका को जोड़ने वाली इंटरसिटी ही एक ट्रेन है। इस वजह से यह ट्रेन इस इलाके के लिए महत्वपूर्ण है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 01:26 PM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2019 01:26 PM (IST)
बांका-राजेन्द्रनगर इंट‍रसिटी एक्सप्रेस में घटाए गए जनरल कोच, लेकिन कुछ सुविधाएं बढ़ीं, जानिए... Bhagalpur News
बांका-राजेन्द्रनगर इंट‍रसिटी एक्सप्रेस में घटाए गए जनरल कोच, लेकिन कुछ सुविधाएं बढ़ीं, जानिए... Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। बांका-राजेन्द्रनगर टर्मिनल (पटना) के बीच चलने वाली बांका इंटरसिटी कोच में जनरल क्लास की 12 की जगह आठ ही कोच होंगे। रेलवे इस ट्रेन में जनरल की जगह दो एसी थ्री और दो स्लीपर कोच बढ़ाने की स्वीकृति दी है। 23 तारीख से इस ट्रेन में एसी क्लास की कुल सात हो जाएंगी। इंटरसिटी स्लीपर, एसी और जनरल और दो ब्रेकवान मिलाकर 23 कोच के साथ चलेगी। जनरल कोच कम होने से आम यात्रियों की परेशानी होंगी। वहीं, एसी में सफर करने वालों को सहूलियत होगी।

दरअसल, राजेन्द नगर टर्मिनल से बांका को जोड़ने वाली इंटरसिटी ही एक ट्रेन है। इस वजह से यह ट्रेन इस इलाके के लिए महत्वपूर्ण है। स्लीपर और एसी कोच की संख्या कम होने से यात्रियों की टिकटें कंफर्म नहीं मिलती थी। इससे परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कई बार यात्रियों ने ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाने के लिए रेलवे से मांग की। पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। 23 से राजेन्द्र नगर टर्मिनल और 24 से बांका से यह ट्रेन नए कोच संयोजन के साथ चलेगी।

1080 की जगह 720 होंगी जनरल में सीटें

बांका इंटरसिटी में अबतक 12 जनरल क्लास की कोच होने से आम यात्रियों को सीटें आसानी से मिल जाती थी। पर, सोमवार से यात्रियों को जनरल कोच की चार बोगियां कम होने के बाद खड़े होकर यात्रा करनी होगी। इस ट्रेन में बड़ी संख्या में मजदूर और स्टूडेंट्स भी सफर करते है। पहले इसमें 1080 जनरल सीट होती थी। पर, अब इसमें 720 सीटें ही जनरल क्लास में होगी।

मुख्य बातें 

-बांका इंटरसिटी में आठ ही होंगे जनरल कोच, एसी- स्लीपर बढ़ेंगे

-चार जनरल कोच होगा कम, रेलवे ने दी स्वीकृति

-23 दिसंबर से नए कोच संयोजन के साथ चलेगी

-सात एसी, छह स्लीपर और आठ जनरल कोच सहित 23 बोगी के साथ होगा परिचालन

-08 जनरल कोच रहेंगे, -06 स्लीपर क्लास की बोगी, -04 एसी थ्री के रहेंगे कोच, -01 एसी टू के कोच, -01 एसी टू कम थ्री के कोच, -01 एसी फर्स्ट कम इसी, -02 ब्रेकवान कम महिला दिव्यांग

chat bot
आपका साथी