Events in Bhagalpur Today, 7th February 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. शुक्रवार 7th February 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 08:22 AM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 08:22 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today, 7th February 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास
Events in Bhagalpur Today, 7th February 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. शुक्रवार 7th February 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

सात फरवरी को कन्हैया भागलपुर में

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार सात फरवरी को भागलपुर आएंगे। उनकी सभा नाथनगर के चंपानगर स्थित नीलमही मैदान में शुक्रवार की शाम को होनी है। उपरोक्त जानकारी सीपीआई नेता कामरेड सुधीर शर्मा ने दी है। को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने कई निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े आयोजकों के साथ बैठक की। एसएसपी ने कहा कि अभी इंटर की परीक्षा भी चल रही है, कार्यक्रम की वजह से परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसे सुनिश्चित कर लें।

शिक्षकों का निष्ठा प्रशिक्षण : शाहकुंड, कहलगांव और पीरपैंती के प्रखंड संसाधन केंद्र में, 10 बजे से। पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आज आखिरी दिन है। तीनों स्थानों पर 150-150 शिक्षक और प्रधानाचार्य मौजूद रहेंगे। यह निष्ठा प्रशिक्षण का 11वां बैच है। यह प्रशिक्षण निष्ठा यानी नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स हॉलिस्टिक एडवांसमेंट द्वारा दिया जा रहा है।

एकलव्य प्रतियोगिता : तिमांविवि में राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एकलव्य का आज दूसरा दिन है।

एकलव्य प्रतियोगिता : आज खेलों में होगा फाइनल मुकाबला

1. 05 हजार मीटर दौड़ महिला वर्ग - फाइनल : 10 बजे

2. 05 हजार मीटर दौड़ पुरुष वर्ग फाइनल : 10:30 बजे

3. डिस्कस थ्रो महिला वर्ग फाइनल : 10:45 बजे

4. 400 मीटर दौड़ महिला वर्ग हीट : 11:00 बजे

5. 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग हीट : 11:0 बजे

6. लंबी कूद पुरुष वर्ग फाइनल : दोपहर 2:30 बजे

7. 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग हीट

: दोपहर 3:16 बजे

8. 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग फाइनल : 3:20 बजे

9. लंबी कूद महिला वर्ग फाइनल : 3:30 बजे

10. संध्या साढ़े चार बजे पहले और दूसरे दिन के फाइनल का पुरस्कार वितरण होगा। 

इंटर की परीक्षा : जिले के विभिन्न केंदों पर 9 बजे से

क्रिकेट मैच : सैंडिस कंपाउंड में 10 बजे से

एकलव्य : तिमांविवि स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता 3 बजे से

सभा : एनआरसी के विरोध में कन्हैया की सभा, नाथनगर में  

chat bot
आपका साथी