करंट से महिला की मौत पर सड़क जाम

दोषी कर्मियों पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर किया गया जाम।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 02:20 PM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 02:20 PM (IST)
करंट से महिला की मौत पर सड़क जाम
करंट से महिला की मौत पर सड़क जाम

सुपौल(जेएनएन)। जमीन पर गिरे हुए तार की चपेट में आकर महिला की मौत से आक्रोशित लोगों ने पांच घंटे तक भपटियाही-सुपौल सड़क मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया। लोग महिला के परिजन को मुआवजा देने व जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जलावन काट रही बीबी समीना की मौत जमीन पर गिरे तार की चपेट में आकर हो गई थी। जाम के दौरान यात्रियों और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग पूर्वी कोसी तटबंध पार कर गंतव्य तक पहुंचे। शाम में 07.30 बजे सुपौल के अनुमंडल पदाधिकारी कयूम अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक विद्यासागर, जिला परिषद अध्यक्ष शमशेर आलम, प्रमुख विजय कुमार यादव आदि ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने मृतका के परिजन को तत्काल बीस हजार रुपये की मदद की और कबीर अंत्येष्टि योजना से लाभ दिलवाने का भी मुखिया को निर्देश दिया। एसडीओ के अनुरोध पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपौल भिजवाया गया। एसडीओ ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि इस घटना के दोषी पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। किशनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के परिजन के आवेदन पर बिजली विभाग के दोषी कर्मी व अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी