आया तो था पुल निर्माण कर रहे कंपनी कर्मी से रंगदारी लेने, लेकिन...

पलक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर चंद्रकांत ने राजा यादव पर 40 हजार रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए सबौर थाने में शिकायत की थी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 05 Jun 2019 02:20 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 04:21 PM (IST)
आया तो था पुल निर्माण कर रहे कंपनी कर्मी से रंगदारी लेने, लेकिन...
आया तो था पुल निर्माण कर रहे कंपनी कर्मी से रंगदारी लेने, लेकिन...
भागलपुर [जेएनएन]। सबौर के खनकित्ता में पुल बना रहे कंपनी के कर्मी से रंगदारी लेने पहुंचे बदमाश इंग्लिश फरका के राजा यादव को सबौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पलक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर चंद्रकांत ने राजा यादव पर 40 हजार रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए सबौर थाने में शिकायत की थी।

दोपहर में वह अचानक पिस्टल के साथ खनकित्ता पहुंचा और चंद्रकांत के ऑपरेट को धमकाना शुरू किया। इसके बाद हथियार दिखाकर पांच हजार रुपये लूट लिया। अपरधियों ने कहा कि बाकी रकम 35 हजार रुपये शीघ्र पहुंचा देना, अन्यथा गोली मार देंगे। एसएसपी आशीष भारती को जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल सबौर थानेदार अजय कुमार अजनवी को राजा के गिरफ्तारी का निर्देश दिया। थानेदार ने समय ना गंवाते हुए राजा को पकडऩे के लिए गांव में छापेमारी की तो वह पकड़ा गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी