मैदान में वापस लौटे क्रिकेटर, जमकर बहाया पसीना

भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम छह माह बाद सोमवार को प्रशिक्षु खिलाड़ियों से गुलजार ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 07:46 PM (IST)
मैदान में वापस लौटे क्रिकेटर, जमकर बहाया पसीना
मैदान में वापस लौटे क्रिकेटर, जमकर बहाया पसीना

भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम छह माह बाद सोमवार को प्रशिक्षु खिलाड़ियों से गुलजार हुआ। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही 16 मार्च से भागलपुर क्रिकेट एसोसिशन ने अकादमी को प्रशिक्षु खिलाड़ियों के लिए बंद कर दिया था। अंडर 16 आयु वर्ग से लेकर सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने विकेट पर जमकर पसीना बहाया।

खेल गतिविधियां पूरी तरह से बंद होने के कारण खिलाड़ी घरों पर ही रहने को विवश हो गए। रणजी खिलाड़ी बासुकीनाथ मिश्रा ने बताया कि स्टेडियम में दो सौ से अधिक खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे। लॉकडाउन के दौरान कई राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं रद होने के कारण जिले के कई खिलाड़ियों को झटका लगा था। इस दौरान घर पर रहकर खिलाड़ियों ने औपचारिक तैयारी जारी रखी, लेकिन उन्हें फिर से प्रशिक्षण और खेल गतिविधियां शुरू होने का इंतजार था। अब मैदान में अभ्यास करने से खिलाड़ियों में अलग उत्साह है। भागलपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुबीर मुखर्जी ने बताया कि खिलाड़ियों को अलग-अलग शिफ्ट के साथ प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी