नाथनगर विधानसभा उपचुनाव 2019 : पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना, जानिए कितने प्रत्याशी हैं Bhagalpur News

नाथनगर में विधानसभा उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। यहां 14 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। मतगणना 24 अक्‍टूबर को होगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 09:30 AM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 09:30 AM (IST)
नाथनगर विधानसभा उपचुनाव 2019 : पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना, जानिए कितने प्रत्याशी हैं  Bhagalpur News
नाथनगर विधानसभा उपचुनाव 2019 : पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना, जानिए कितने प्रत्याशी हैं Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, बरारी में नाथनगर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना होगी। इसके लिए कॉलेज के मुख्य भवन के चार कमरों में वज्रगृह, मतगणना काउंटर और आवाजाही के लिए अस्थायी सुरक्षित गैलरी का निर्माण आरंभ हो गया है।

गुरुवार को मुख्य हाल के गलियारे को अस्थायी रूप से पक्की दीवार का निर्माण कर दो भाग में बांट दिया गया। इस गलियारे से मतगणना कार्य में लगे कर्मचारी और पोलिंग एजेंट के अलावा चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी आवाजाही कर सकेंगे। मतगणना कार्य से संबंधित कक्ष की रंगाई और ईवीएम मशीन रखने के लिए हॉल में नंबर लिखने का काम भी किया गया।

पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में उग आए जंगलों की सफाई का काम भी बीते तीन दिनों से तेजी से कराया जा रहा है। मुख्य भवन के आगे वाले मैदान के अलावा कार्मिक भवन और कार्यशाला भवन मैदान में भी फैले जंगलों की सफाई कराई जा रही है।

नाथनगर विधानसभा उपचुनाव में 14 उम्मीदवार मैदान में हैं

-लक्ष्मीकांत मंडल- जनता दल (यूनाइटेड)- तीर

-राबिया खातुन - राष्ट्रीय जनता दल -लालटेन

-सुधीर शर्मा -कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया -हंसिया और बाली

-अजय कुमार राय -हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) -टेलीफोन

-डॉली कुमार -वंचित सामाज पार्टी -टीलर

-दयाराम मंडल -भारतीय दलित पार्टी -जूता

-रंजन कुमार सिंह -राष्ट्रीय समता पार्टी (सेक्युलर)-ट्रक

-अभय कुमार -निर्दलीय -ब्लैक बोर्ड

-अशोक कुमार -निर्दलीय- एयर कंडीश्नर

-जय करण पासवान -निर्दलीय -अंगूठी

-पवन कुमार साह -निर्दलीय -बांसुरी

-बीरबल कुमार -निर्दलीय -अलमारी

-मनजर आलम -निर्दलीय -अंगूर

-राजू यादव -निर्दलीय -सेब

चुनाव से जुड़ी प्रमुख तिथि

प्रचार का समापन-19 अक्टूबर

मतदान-21 अक्टूबर

मतगणना-24 अक्टूबर

chat bot
आपका साथी