कल से बारिश होने की संभावना, जानिए... मौसम का पूर्वानुमान

मौसम पूर्वानुमान में 28-29 मई को कुल 20 मिलीमीटर बारिश की संभावनाएं जताई गई है। इस दौरान औसतन 10 से लेकर 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से पूर्वी और दक्षिणी-पूर्वी हवा चलेगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 03:14 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 03:14 PM (IST)
कल से बारिश होने की संभावना, जानिए... मौसम का पूर्वानुमान
कल से बारिश होने की संभावना, जानिए... मौसम का पूर्वानुमान
भागलपुर [जेएनएन]। बीते दो दिनों से मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान भी क्रमश: चार एवं दो डिग्री गिरकर 36 और 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।

प्रो. बीरेंद्र कुमार (नोडल पदाधिकारी, बीएयू मौसम विभाग) ने कहा कि मौसम पूर्वानुमान में 28-29 मई को कुल 20 मिलीमीटर बारिश की संभावनाएं जताई गई है। इस दौरान औसतन 10 से लेकर 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से पूर्वी और दक्षिणी-पूर्वी हवा चलेगी। 27 मई से आसमान में मुख्य रुप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान भी 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।

अब दो जून तक गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। दो दिन बाद मौसम का मिजाज फिर बदल जाएगा। आसमान में बादल आएंगे और 29-30 को हल्की बारिश की भी संभावना है। इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव भी संभव है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी