BSEB Bihar Result 2021: वाणिज्‍य में इस बार नहीं रहा बेहतर प्रदर्शन, पिछली बार 93.26 फीसद हुए थे पास, जानिए... कौन हैं टॉपर

BESB Inter Result 2020 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने इंटर (12वीं) कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड ने विज्ञान कला और वाणिज्‍य तीनों संकायों का परिणाम जारी किया। वाणिज्‍य में छात्रों का दबदबा रहा है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 05:23 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 10:53 PM (IST)
BSEB Bihar Result 2021: वाणिज्‍य में इस बार नहीं रहा बेहतर प्रदर्शन, पिछली बार 93.26 फीसद हुए थे पास, जानिए... कौन हैं टॉपर
वर्ष 2020 और 2021 में इंटर वाणिज्‍य का रिजल्‍ट।

भागलपुर, ऑनलाइन डेस्‍क। BSEB Bihar Result 2021: बिहार में इंटर का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। इस बार कॉमर्स का 91.48 फीसदी रिजल्‍ट रहा। बिहार में इस बार 13.5 लाख छात्र-छात्राओं ने इंटर के तीनों संकाय में परीक्षा दी थी। तीनों संकाय में इस वर्ष का रिजल्ट 78.04 फीसदी रहा। इंटर कॉमर्स सुगंधा कुमारी बिहार की टॉपर बनी। उन्‍हें 94.2 फीसद (471 अंक) अंक मिले। सुगंधा कुमारी एसएन सिन्‍हा कॉलेज औरंगाबाद की छात्रा है। इसके अलावा वाणिज्‍य में इस बार किशनगंज के छात्रों का जलवा रहा। यहां के इंटर हाइ स्‍कूल किशगनंज के तीन छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। मु चांद, मु एहतेशाम और पियुष साह ने बिहार के पांच टॉपरों में जगह प्राप्‍त की। मु चांद को 470, मु एहतेशाम को 468 और पियुष साह को 465 अंक मिले। मु चांद ने राज्‍य में दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। वहीं मु एहतेशाम को तीसरा और पियुष साह को पांचवां स्‍थान प्राप्‍त हुआ। मु चांद किशगनंज जिला में इंटर वाणिज्‍य के जिला टॉपर भी बने।

वाणिज्‍य संकाय में एमपी उच्‍च विद्यालय बक्‍सर की छात्रा प्रीति सिंह को 468 (राज्‍य में तीसरा स्‍थान) और एसएन सिन्‍हा कॉलेज औरंगाबाद की छात्रा शाहिमा बानो को 467 अंक (चौथा स्‍थान) प्राप्‍त किया। राज्‍य में वाणिज्‍य संकाय में चौथे नंबर में तीन छात्रा हैं। 467 अंक लाकर सेंट टेरेसा गर्ल्‍स हाई स्‍कूल बेतिया पश्चिम चंपारण की छात्रा मैतृका वर्मा और रक्षा राज भी राज्‍य में चौथे स्‍थान पर रहीं। वहीं, राज्‍य में पांचवें स्‍थान पर शिवानी कुमारी रहीं। उन्‍हें 465 अंक प्राप्‍त हुआ। शिवानी कुमारी गुलाब मेमोरियल कॉलेज बेतिया पश्चिम चंपारण की छात्रा हैं। कुल मिलाकर वाणिज्‍य में छात्राओं को दबदबा रहा। यहां बता दें कि वाणिज्‍य में वर्ष 2020 में 93.26 फीसद विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए थे।

यहां यह भी जानना जरुरी है इस बार की वाणिज्‍य की टॉपर सुगंधा कुमारी ने तीनों संकाय मिलाकर सर्वाधिक अंक प्राप्‍त किया है। हालांकि विज्ञान संकाय की बिहार टॉपर सोनाली कुमारी ने भी 471 अंक प्राप्‍त किया। सोनाली बिहार शरीफ नालंदा की छात्रा है।

chat bot
आपका साथी