JLNMCH : अचानक ICU के एक नंबर बेड से मरीज हो गए गायब, पहुंच गए निजी नर्सिंग होम Bhagalpur News

पटना के एक अधिकारी के फोन के बाद नवगछिया अनुमंडल निवासी हार्ट के एक मरीज को आइसीयू ए के एक नंबर बेड पर भर्ती किया गया। चिकित्सकों की पूरी टीम मरीज की निगरानी कर रही थी। लेकिन

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 09:57 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 09:57 AM (IST)
JLNMCH : अचानक ICU के एक नंबर बेड से मरीज हो गए गायब, पहुंच गए निजी नर्सिंग होम Bhagalpur News
JLNMCH : अचानक ICU के एक नंबर बेड से मरीज हो गए गायब, पहुंच गए निजी नर्सिंग होम Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। स्वास्थ्य विभाग भले ही दलाल मुक्त अस्पताल की वाहवाही लूट रहा हो, लेकिन स्थिति ठीक विपरीत है। अभी तक दलाल इमरजेंसी, गायनी और ब्लड बैंक तक ही सीमित थे। अब दलालों ने आइसीयू में भी पूरी पैठ बना ली है।

कुछ ऐसा ही मामला जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में आया। यहां के आइसीयू में भर्ती मरीज को दलालों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया। जब मरीज बेड पर नहीं दिखा तो पूरे अस्पताल में अफरातफरी मच गई। अस्पताल के कर्मी मामले को दबाने में पूरे दिन जुटे रहे।

दरअसल, रविवार को पटना के एक अधिकारी के फोन के बाद नवगछिया अनुमंडल निवासी हार्ट के एक मरीज को 'आइसीयू ए' के एक नंबर बेड पर भर्ती किया गया। चिकित्सकों की पूरी टीम मरीज की निगरानी कर रही थी। मंगलवार की सुबह जब मरीज बेड पर नहीं दिखा तो चिकित्सक से लेकर पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। काफी खोजबीन के बाद मालूम चला कि मरीज को बेहतर इलाज कराने की बात कह कोई निजी क्लीनिक में लेकर चला गया।

अस्पताल से दो वर्षों में पकड़े गए हैं कई दलाल

जेएलएनएमसीएच में यह कोई नई घटना नहीं है। यहां का ब्लड, गायनी विभाग दलालों की सक्रियता के लिए पहले से ही प्रसिद्ध है। दो वर्षों के दौरान कई दलालों को पकड़ा भी गया है। खून की दलाली करने वाले एक दलाल की तस्वीर भी अस्पताल की दीवार पर चस्पा है। इसके बाद भी यहां से दलालों का सक्रियता कम नहीं हो रही है।

आइसीयू से मरीज को निजी नर्सिंग होम में ले जाने की घटना की जानकारी नहीं है। इसकी जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी दोषी होंगे, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। -डॉ आरसी मंडल, अस्पताल अधीक्षक, जेएलएनएमसीएच।

chat bot
आपका साथी