शहर में 17 केंद्रों पर 7900 परीक्षार्थी आज देंगे बीपीएससी की परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग की 63वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रविवार को शहर के 17 केंद्रों पर होगी। इसमें इंटरनेट के माध्यम से निकाले गए प्रवेश पत्र मान्य होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jun 2018 09:57 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jun 2018 09:57 PM (IST)
शहर में 17 केंद्रों पर 7900 परीक्षार्थी आज देंगे बीपीएससी की परीक्षा
शहर में 17 केंद्रों पर 7900 परीक्षार्थी आज देंगे बीपीएससी की परीक्षा

भागलपुर। बिहार लोक सेवा आयोग की 63वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रविवार को शहर के 17 केंद्रों पर होगी। इसमें इंटरनेट के माध्यम से निकाले गए प्रवेश पत्र मान्य होंगे।

परीक्षा की गोपनीयता और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को एडीएम हरिशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में केंद्राधीक्षकों, स्टैटिक दंडाधिकारी और जोनल दंडाधिकारियों की बैठक हुई।

जिसमें कहा गया कि प्रवेश पत्र के सत्यापन के उपरांत उनकी पूर्ण तलाशी लिए जाने के बाद ही परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति मिलेगी।

परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व 11.30 बजे प्रवेश की अनुमति मिलेगी। 12 बजे से परीक्षा प्रारंभ होगी। 15 मिनट के बाद किसी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस परीक्षा में कुल 7900 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन और इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र

जिला स्कूल, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल, मारवाड़ी पाठशाला, शारदा झुनझुनवाला कॉलेज, झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय, मुस्लिम माइनारिटी कॉलेज, इंटर मुस्लिम स्कूल, एसआर उच्च विद्यालय, नाथनगर, बालिका उच्च विद्यालय नाथनगर, मिरजानहाट हाई स्कूल, एसएम बालिका उच्च विद्यालय मिरजानहाट, टीएनबी कॉलेजजिएट इंटर स्कूल, महादेव सिंह कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, टीएनबी कॉलेज और टीएनबी लॉ कॉलेज। नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन

परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, ब्लू ट्रूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रानिक सामग्री सहित व्हाइटनर, इरेजर और ब्लेड ले जाने पर रोक रहेगी। पकड़े जाने पर यह कदाचार की श्रेणी में माना जाएगा।

chat bot
आपका साथी