भाजपा नेत्री लीना सिन्हा और श्वेता सिंह का विवाद थाने पहुंचा, PM की सभा में हुई थी मारपीट

11 अप्रैल को भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की चुनावी सभा में भाजपा की दो महिला नेत्री के बीच विवाद हो गया। इसकी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 11:15 AM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 08:54 AM (IST)
भाजपा नेत्री लीना सिन्हा और श्वेता सिंह का विवाद थाने पहुंचा, PM की सभा में हुई थी मारपीट
भाजपा नेत्री लीना सिन्हा और श्वेता सिंह का विवाद थाने पहुंचा, PM की सभा में हुई थी मारपीट

भागलपुर [जेएनएन]। भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य लीना सिन्हा ने श्वेता सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तिलकामांझी थाने में मुकदमा कराया है। बौद्ध विहार कॉलोनी, कहलगांव निवासी लीना सिन्हा ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हवाई अड्डा पहुंची थी।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सच्चिदानंद नगर कॉलोनी निवासी श्वेता सिंह भी पहुंची थीं। उनके साथ पांच-सात अन्य महिलाएं भी थीं। इन महिलाओं का नाम नहीं मालूम है। देखने पर पहचान सकती हूं। इसी दौरान एक महिला ने कहा कि लीना इधर आ रही है। इतना सुनते ही श्वेता सिंह मेरे पास आ गई और मारपीट करने लगी। बचने के लिए पीछे हटी तो श्वेता के साथ पहुंची एक महिला ने मेरा हाथ पकड़ लिया। इसके बाद बाल पकड़कर श्वेता सिंह मुझे घसीटने लगी।

वहां उपस्थित बीजेपी कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने किसी तरह मुझे बचाया। श्वेता सिंह ने मेरी साड़ी तक फाड़ दी। जान बचाकर किसी तरह वहां से भागी। श्वेता सिंह ने हत्या कराने की धमकी भी दी। लीना सिन्हा के आवेदन पर तिलकामांझी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय ने कहा कि यह पार्टी का अंदरुनी मामला है। सब कुछ ठीक कर लिया जाएगा। हमलोग दोनों पक्ष से शीघ्र बातचीत करेंगे। भाजपा एक अनुशासित पार्टी है। 

chat bot
आपका साथी