बाइक सवार दबंग युवकों ने दुकान में घुसकर की लूटपाट, व्यवसायी को पीटा

नंदकिशोर टेकरीवाल की दुकान सह घर में कुछ दबंग लोगों ने शनिवार को घुसकर उनकी व उनके परिजनों की जमकर पिटाई कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 08:50 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 08:50 PM (IST)
बाइक सवार दबंग युवकों ने दुकान में घुसकर की लूटपाट, व्यवसायी को पीटा
बाइक सवार दबंग युवकों ने दुकान में घुसकर की लूटपाट, व्यवसायी को पीटा

खगड़िया(जेएनएन)। खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड मुख्यालय के बाजार स्थित नंदकिशोर टेकरीवाल की दुकान सह घर में कुछ दबंग लोगों ने शनिवार को घुसकर उनकी व उनके परिजनों की जमकर पिटाई कर दी तथा तीन लाख रुपये समेत कुछ सामान लूट कर फरार हो गए। फिल्मी अंदाज में अंजाम दी गई इस घटना में व्यवसायी व उनके परिजन संभल पाते तबतक हमलावर युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो चुके थे। इस घटना से आक्रोशित व्यवसायियों व अन्य लोगों ने गोगरी-जमालपुर पथ को कौआकोल के पास घंटों सड़क जाम कर दिया। इससे यात्रियों को आवागमन में परेशानी हुई। गोगरी थाने के एसडीपीओ ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, सभी दबंग युवक बाइक पर सवार होकर व्यवसायी के घर आए थे और उनके हाथों में हॉकी स्टीक थी। घटना के बाद से व्यवसायी परिवार दहशत में है। व्यवसायी पुत्र कृष्णा टेकरीवाल ने बताया कि कुछेक के पास हथियार भी थे। उन्होंने इस घटना के बाबत प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए गोगरी पुलिस थाने में आवेदन दिया है।

उसमें धनखेता के गौरव कुमार व चार अन्य नामजद सहित 20-25 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है। उसमें कहा गया है कि शनिवार की सुबह गौरव कुमार अपने सहयोगियों के साथ बाइक से दुकान सह घर पर पहुंचा। सभी के हाथों में हॉकी स्टीक थी। कुछेक के पास हथियार भी थे। सभी दुकान की तरफ से घुसकर पिता जी व उनके साथ गाली-ग्लोज करते हुए मारपीट करने लगे। उन्होंने दुकान में रखे तीन लाख नकदी सहित कई अन्य समान लूट लिए। इधर, इस घटना से आक्रोशित व्यवसायियों व अन्य लोगों ने गोगरी-जमालपुर पथ को कौआकोल के पास जाम कर दिया। इससे इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही गोगरी थाने के एसडीपीओ पीके झा दल-बल के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। एसडीपीओ ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी