Bhagalpur Weather Forecast : कहीं कोहरा तो कहीं कड़ी धूप, जानिए... आज का मौसम पूर्वानुमान

Bhagalpur Weather Forecast भागलपुर में मौसम में परिवर्तन हो गया है। कहीं धूप कहीं ठंड और कही कोहरा है। शाम से सुबह तक मौसम में तल्ख ठंड रहा तो धूप निकलते ही लोगों को गर्म कपड़े उतारने पड़े। बदलते मौसम से लोगों को परेशानी हो रही है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 09:57 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 09:57 AM (IST)
Bhagalpur Weather Forecast : कहीं कोहरा तो कहीं कड़ी धूप, जानिए... आज का मौसम पूर्वानुमान
मंगलवार को भागलपुर में मौसम का हाल

भागलपुर, जेएनएन। Bhagalpur Weather Forecast : सुनसान मैदानी इलाके और जलश्रोतों के करीब सुबह कोहरा छाया रहा तो थोड़ी देर बाद कड़ी धूप ने ठंड  से राहत दिया। शाम से सुबह तक ठंड की स्थिति बनी रही।  हालांकि हवा की गति धीमी होने के कारण  धूप ने लोगों को राहत दी। गर्म कपड़े लोगों को उतारने पड़े। दोपहर होते-होते गर्मी का एहसास होने लगा मंगलवार को कुछ ऐसा ही मौसम का मिजाज बना रहेगा। लोग दिन में धूप के साथ सुकून महसूस करेंगे। मौसम का यही हाल पूर्व बिहार, कोसी और  सीमांचल जिले के भागलपुर, बांका, लखीसराय, मुगेर, जमुई, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, खगड़िया में भी बने रहने की उम्‍मीद है। 

मौसम में होगा उतार चढ़ाव

 मौसम वैज्ञानिक की माने तो हवा की गति कम या तेज होने से और तल्ख धूप की वजह से मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है। इससे तेजी से लोग बीमार हो सकते हैं। सर्दी और बुखार जैसी परेशानियों से सामना करना पड़ सकता है। पशुओं के लिए भी काफी एहतियात बरतने की जरूरत है । बावजूद इसके इस बदलते मौसम से सर्तक रहने की जरूरत है। अन्‍यथा सेहत प्रभावित हो सकता है। 

 पहाडी प्रदेशों में हो रही बर्फबारी से ठंड बढ़ने की उम्‍मीद  

देश के उत्तरी भाग में पहाड़ों पर बर्फबारी से भागलपुर समेत पूर्व बिहार में ठंड का असर बढ़ेगा ।चक्रवात के असर से आसमान में छाया बादल के छटनी से तापमान में गिरावट आएगी ।इस कारण ठंड बढ़ने की आसार है।  ।सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 27 .6 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा ।हवा की रफ्तार भी काफी कम रही।  सुबह शाम धुंध और कोहरा का असर  दिखा। आने वाले दो-चार दिनों में  ठंड और बढ़ जाने की उम्‍मीद हैं। बीएयू के वैज्ञानिकों ने किसानों को समसामयिक सलाह में कहा है कि वे धान की जल्‍दी से तैयार की समय पर रबी की बोआई कर लें। ताकि बेहतर उत्‍पादन का लाभ मिल सके। 

chat bot
आपका साथी