एटीएम बॉक्स से कंप्यूटर तक बरतें सतर्कता

एटीएम बॉक्स के गेट का हैंडल और मशीन के बटन को दिन में कम से कम दो बार सोडियम हाइपोक्लोराइड से सैनिटाइज करने की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Mar 2020 12:19 AM (IST) Updated:Sun, 22 Mar 2020 06:09 AM (IST)
एटीएम बॉक्स से कंप्यूटर तक बरतें सतर्कता
एटीएम बॉक्स से कंप्यूटर तक बरतें सतर्कता

भागलपुर। एटीएम बॉक्स के गेट का हैंडल और मशीन के बटन को दिन में कम से कम दो बार सोडियम हाइपोक्लोराइड से सैनिटाइज करने की जरूरत है। इसके साथ ही ऑफिस में कंप्यूटर का कीबोर्ड और मेज को भी हर दिन सैनिटाइज करने की जरूरत है, लेकिन अधिकांश स्थानों पर ऐसा नहीं हो रहा है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह बेहद जरूरी है। इन्हें भी करना चाहिए सैनिटाइज

-लिफ्ट के बटन

-घरों की डोर बेल

-दरवाजों के हैंडल

-दो पहिया वाहन के हैंडल

--------------------

सुरक्षित भुगतान को एप बेहतर

गूगल पे, भीम, पेटीएम (सरकारी)

--------------------

ब्लीच से घर को करें वायरस रहित

ब्लीच से घर के अंदर की सफाई करें। फिनायल और लिक्विड ब्लीच का घोल तैयार करने के लिए पांच फीसद सांद्रता वाला ब्लीच का एक हिस्सा लेकर 99 फीसद पानी मिलाएं। आंखों पर इसका असर नहीं हो, इसलिए दो से तीन मिनट रूक जाएं। इसके बाद हाथ में ग्लब्स पहनकर हर चीज को दो बार ठीक से साफ करें। 15 मिनट बाद साफ कपड़ा से उस सतह को पोंछ दें। इससे सतह वायरस रहित हो जाएगा।

-------------------

गर्म पानी से धोएं कपड़े

कोरोना वायरस कपड़ों में छिपा हो सकता है। खासकर जब आप बाहर से आएं हों। ऐसे में रोज कपड़े बदलने की आदत डालें। कपड़ों को गर्म पानी में डिटरजेंट मिलाकर धोएं।

--------------------

ये सावधानी भी जरूरी

-मुंह, नाक या आंख को छूने से पहले अपने हाथों को जरूर धोएं। साबुन-पानी से कम से कम 40 सेकेंड तक हाथ धोएं। या फिर 60 फीसद अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

-छींक या खांसी आने पर अपनी नाक और मुंह को नैपकिन से ढकें। रुमाल का इस्तेमाल सुरक्षित नहीं है, क्योंकि मुंह से निकलने वाले वायरस रुमाल में ही मौजूद रह सकते हैं।

-सर्दी-जुकाम से पीड़ित व्यक्ति से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें।

-काम करते समय सतर्क रहें। ऑफिस में प्रवेश करने से पहले हाथ सैनिटाइजर या साबुन से धोएं। बीमार लोगों से मिलने से परहेज करें।

............

chat bot
आपका साथी