इंटर परीक्षा आज से : जिले के 46 केंद्रों में 40 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, जानिए... पूरी जानकारी Bhagalpur News

आज से होने वाले इंटर परीक्षा के लिए भागलपुर कहलगांव व नवगछिया अनुमंडल में 46 केंद्रों पर होगी। भागलपुर में 36 कहलगांव व नवगछिया में पांच-पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 09:01 AM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 09:01 AM (IST)
इंटर परीक्षा आज से : जिले के 46 केंद्रों में 40 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, जानिए... पूरी जानकारी Bhagalpur News
इंटर परीक्षा आज से : जिले के 46 केंद्रों में 40 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, जानिए... पूरी जानकारी Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। राज्य के सभी जिलों में 1283 केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटर की परीक्षा सोमवार (तीन फरवरी 2020) से होगी। 12 लाख पांच हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें पांच लाख 48 हजार 736 छात्रएं एवं छह लाख 56 हजार 654 छात्र हैं।

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि समिति की ओर से परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली है। सभी केंद्रों पर जोनल, सब जोनल तथा सुपर जोनल स्तर पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षार्थियों की दो बार जांच की जाएगी। इसके बाद ही प्रवेश मिलेगा। जूते-मोजे पहनकर पहुंचे, तो केंद्र के बाहर ही खोलना होगा, अन्यथा प्रवेश से वंचित कर दिया जाएगा। परीक्षा आरंभ होने से 10 मिनट पहले तक ही छात्रों को प्रवेश मिलेगा। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे।

भागलपुर में रविवार को केंद्रों पर परीक्षार्थियों का बार कोड लगाया गया। इस बार जिला स्कूल, राजकीय बालिक उच्च विद्यालय, मोक्षदा गर्ल्‍स स्कूल सहित पांच केंद्रों को आदर्श केंद्र बनाया गया है। पहली पाली में भौतिकी और दूसरी पाली हिंदी की परीक्षा है।

छात्र-छात्राओं को चप्पल पहनकर ही इस बार परीक्षा देना होगा। जूता-मोजा पहनकर आने पर परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी। परीक्षा कक्ष में सिर्फ प्रवेश पत्र व पेन ले जाने की अनुमति होगी। मोबाइल, कैलकुलेटर समेत अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट ले जाने पर रोक है। सभी केंद्रों के अंदर और बाहर में वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

भागलपुर शहर में 36 व नवगछिया और कहलगांव में 10 केंद्र

डीपीओ स्थापना जर्नादन विश्वास ने बताया कि भागलपुर, कहलगांव और नवगछिया अनुमंडल में 46 केंद्रों पर परीक्षा होगी। भागलपुर शहरी क्षेत्र में 36, कहलगांव व नवगछिया में पांच-पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 40062 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

कहलगांव और नवगछिया में केवल छात्राएं देंगी परीक्षा

इस बार छात्र-छात्राओं के लिए 23-23 केंद्र बनाए गए हैं। कहलगांव व नवगछिया अनुमंडल के सभी केंद्रों पर छात्राएं परीक्षा देंगी। छात्रों के लिए 23 केंद्र है। भागलपुर, कहलगांव व नवगछिया के सभी 46 केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए 2904 वीक्षकों की तैनाती की गई है। इस वर्ष 16093 छात्राएं व 23956 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।

भागलपुर के इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज, महादेव सिंह कॉलेज, टीएनबी कॉलेजिएट, उच्च विद्यालय सबौर, इंटरस्तरीय मुस्लिम स्कूल, सबौर कॉलेज सबौर, आरएचएमटीबी उच्च विद्यालय बरारी, बालिका उच्च विद्यालय सबौर, मुस्लिम माइनॉरिटी डिग्री कॉलेज, भागलपुर सिटी कॉलेज, एसएम बालिका उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय मिरजानहाट, दुर्गाचरण उच्च विद्यालय, झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय, श्याम सुंदर विद्या निकेतन, गुरुकुल उच्च विद्यालय नाथनगर, सुखराज राय उच्च विद्यालय नाथनगर, बाल सुबोधिनी पाठशाला, तक्षशिला विद्यापीठ झुरखुरिया, मुस्लिम माइनॉरिटी इंटर कॉलेज, इंटरस्तरीय जिला स्कूल, द रेनबो इंटरनेशनल स्कूल दाउदवाट, इंटर स्तरीय उर्दू बालिका विद्यालय असानंदपुर, इंटर महिला महाविद्यालय, राजकीय बालिका इंटर स्कूल, शारदा झुनझुनवाला इंटर कॉलेज, एसएम कॉलेज, इंटर स्तरीय मारवाड़ी पाठशाला, क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय, मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल, सीएमएस उच्च विद्यालय, एसएस बालिका इंटरस्तरीय विद्यालय नाथनगर, सूरज देवी मिश्रीलाल महिला उच्च माध्यमिक विद्यालय मिरजानहाट में केंद्र बनाए गए हैं।

अनुमंडल में छात्राओं के लिए केंद्र

भागलपुर जिला के नवगछिया और कहलगांव अनुमंडल में जीबी कॉलेज नवगछिया, बीएल कॉमर्स कॉलेज नवगछिया, मदन अहल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया, इंटरस्तरीय विद्यालय नवगछिया, बाल भारती विद्यालय नवगछिया, बीपी वर्मा कॉलेज कहलगांव, इंटर स्तरीय शारदा पाठशाला कहलगांव, एसएसवी कॉलेज कहलगांव, गणपत सिंह उच्च विद्यालय कहलगांव, इंटरस्तरीय सर सहाय विद्यालय कहलगांव को केंद्र बनाया गया है।

परीक्षा केंद्र की चारदीवारी से 200 मीटर की परिधि में धारा 144

इंटर परीक्षा को लेकर केंद्र की चारदीवारी से 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाई गई है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा के दौरान फोटो कॉपी करने वालों की दुकानें बंद रहेंगी। फैक्स मशीन से परीक्षा से संबंधित सामग्री को न तो भेज सकेंगे और न ही मंगा सकेंगे। केंद्र के मुख्य गेट पर छात्रों के प्रवेश पत्र को देखकर ही अंदर जाने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी