TMBU : दीक्षा समारोह में 16 छात्रों को मिलेगा स्मृति पदक, 76 को गोल्ड मेडल

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में दीक्षा समारोह 12 फरवरी को होना है। दीक्षा समारोह की तैयारी शुरू हो गई है। परीक्षा विभाग ने प्रमाण पत्र बनाना शुरू कर दिया है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 10:24 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 11:37 PM (IST)
TMBU : दीक्षा समारोह में 16 छात्रों को मिलेगा स्मृति पदक, 76 को गोल्ड मेडल
TMBU : दीक्षा समारोह में 16 छात्रों को मिलेगा स्मृति पदक, 76 को गोल्ड मेडल

भागलपुर [जेएनएन]। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में दीक्षा समारोह 12 फरवरी को होना है। दीक्षा समारोह की तैयारी शुरू हो गई है। परीक्षा विभाग ने प्रमाण पत्र बनाना शुरू कर दिया है। दीक्षा समारोह में 16 छात्रों स्मृति पदक (गोल्ड मेडल) दिया जाएगा। सत्र 2013-15 के मास्टर ऑफ इतिहास परीक्षा में प्रथम वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले अभिनंदन कुमार यादव को कमल कृष्ण वसु स्मृति पदक दिया जाएगा।

मास्टर ऑफ साइंस भौतिकी की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतीक प्रकाश को निर्मल कुमार सन्याल स्मृति पदक, मास्टर ऑफ कॉमर्स परीक्षा में प्रथम वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाली रचीता बजाज को त्रिवेणी देवी छापोलिका स्मृति पदक, मास्टर ऑफ आर्टस आइआरपीएम की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले मनीरउद्दीन को इस्टर्न बिहार चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज पदक, मास्टर ऑफ आर्टस राजनीति विज्ञान की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाली श्वेता कुमारी को स्व. बाबू देव नीति प्रसाद सिंह स्मृति पदक, मास्टर ऑफ आर्टस संस्कृत की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाली रूपा कुमारी को पंडित श्यामाकांत झा स्मृति स्वर्ण पदक, मास्टर ऑफ आर्टस की प्रथम वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाली सरिता कुमारी को स्व. डॉ. शीला चौधरी स्मृति पदक से सम्मानित किया जाएगा।

सत्र 2014-16 में मास्टर ऑफ इतिहास परीक्षा में प्रथम वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाली प्रिया कुमारी को कमल कृष्ण वसु स्मृति पदक दिया जाएगा। मास्टर ऑफ साइंस भौतिकी की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले ज्योर्मिय मुखर्जी को निर्मल कुमार सन्याल स्मृति पदक, मास्टर ऑफ कॉमर्स परीक्षा में प्रथम वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले सना खान को त्रिवेणी देवी छापोलिका स्मृति पदक, मास्टर ऑफ आर्टस आइआरपीएम की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले मो. फुरकान को इस्टर्न बिहार चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज पदक, मास्टर ऑफ आर्टस राजनीति विज्ञान की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाली विनीता कुमारी को स्व. बाबू देव नीति प्रसाद सिंह स्मृति पदक, मास्टर ऑफ आर्टस संस्कृत की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले विश्वबंधु उपाध्याय को पंडित श्यामाकांत झा स्मृति स्वर्ण पदक, स्नातकोत्तर गृह विज्ञान की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाली प्रिया रानी को स्व. डॉ. शीला चौधरी स्मृति पदक से सम्मानित किया जाएगा। 2015 में सामाजिक विज्ञान संकाय में प्रथम वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले शिवेश कुमार को स्व. तारकेश्वर नाथ सिन्हा स्मृति पदक से सम्मानित किया जाएगा। 2016 में सामाजिक विज्ञान संकाय में प्रथम वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाली सोनिया कुमारी स्व. तारकेश्वर नाथ सिन्हा स्मृति पदक से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 2015 के स्नातकोत्तर परीक्षाओं में सर्वोच्य स्थान पाने वाले शिवेश कुमार और 2016 के स्नातकोत्तर परीक्षाओं में सर्वोच्य स्थान पाने वाले विश्वबंधु उपाध्याय को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी