अलमारी व्यवसायी से मांगी 50 हजार की रंगदारी, एक बदमाश को धुना

भागलपुर। बबरगंज थाना क्षेत्र के एतवारी हाट गौढ़ी टोला स्थित अजय मंडल के घर पर रविवार देर शाम को अपरा

By Edited By: Publish:Mon, 30 Nov 2015 02:08 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2015 02:08 AM (IST)
अलमारी व्यवसायी से मांगी 50 हजार की रंगदारी, एक बदमाश को धुना

भागलपुर। बबरगंज थाना क्षेत्र के एतवारी हाट गौढ़ी टोला स्थित अजय मंडल के घर पर रविवार देर शाम को अपराधियों ने धावा बोल दिया। रिवाल्वर का भय दिखा अपराधियों ने अलमारी व्यवसायी अजय मंडल से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी।

रविवार को अजय के पिता का श्राद्धकर्म था। शाम तकरीबन साढ़े छह बजे दो बाइक से पांच अपराधी उनके घर पर पहुंचे और रिवाल्वर का भय दिखाकर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी। श्राद्धकर्म में आए लोगों ने एक बदमाश को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में बदमाश को मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। रंगदारी के आरोप में पकड़ा गया युवक झारखंड के गोड्डा चौक निवासी चावल मिल व्यवसायी समरेंद्र मंडल का पुत्र शुभम कुमार है। वह बांका के एसकेपी स्कूल में इंटर का छात्र है। वह अपने मामा पवन साह की शादी में अपने ननिहाल महेशपुर गंगटी आया था। 27 नवंबर को मामा की शादी थी। शुभम के साथ उसका मौसेरा भाई अभिषेक उर्फ छोटू, चंद्रिका उर्फ चंदू एवं गंगा सिंह समेत चार लोग थे। पूछताछ में शुभम ने पुलिस को बताया कि वह रात आठ वाली बजे बस से गोड्डा अपने घर जाने के लिए मोसेरा भाई के साथ बस स्टैंड के लिए निकला था। इसी बीच चंदू की किसी से मोबाइल पर बात हुई। इसके बाद वे दोनों अजय मंडल के घर चले गए। गंगा और अभिषेक भी पहुंचा। गंगा का अजय के पास रुपये बकाया था। अजय से बकाया रकम मांगने गए थे। उसने बताया कि वह अंदर नहीं गया था। वह बाहर में ही खड़ा था। चारो भाग गए। लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर बबरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की। बबरगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना की अजय मंडल के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है। घटनास्थल से बदमाशों के दो बाइक जब्त किया गया है। शुभम से पूछताछ की जा रही है। चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी