पुरस्कृत होंगे बारूदी सुरंग व नक्सली गतिविधि की जानकारी देने वाले

भागलपुर । शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की दिशा में बाधक बनने वाले नक्सली संगठनों की किसी भी रण

By Edited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 03:03 AM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 03:03 AM (IST)
पुरस्कृत होंगे बारूदी सुरंग व नक्सली गतिविधि की जानकारी देने वाले

भागलपुर । शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की दिशा में बाधक बनने वाले नक्सली संगठनों की किसी भी रणनीति को ध्वस्त करने के लिए सीआरपीएफ के डीआइजी डॉ. कमल किशोर सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे नक्सली गतिविधियों की सूचना दें। इसके लिए बाकायदा उन्होंने केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल के पुलिस अधीक्षक और कमांडेंट के मोबाइल नंबर 7781010271 और 9431815852, 9431605762 भी जारी किए हैं। डीआइजी ने कहा है कि बारुदी सुरंग समेत माओवादियों की किसी भी गतिविधियों की जानकारी देने वालों की पहचान सामने नहीं लाया जाएगा बल्कि देशहित में उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी