सद्भावना बिगाड़ने पर होगी कार्रवाई : डीएम

भागलपुर । जिला पदाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा है कि सद्भावना (सांप्रदायिक सौहार्द) बिगाड़ने पर कार्रव

By Edited By: Publish:Fri, 02 Oct 2015 11:47 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2015 11:47 PM (IST)
सद्भावना बिगाड़ने पर होगी कार्रवाई : डीएम

भागलपुर । जिला पदाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा है कि सद्भावना (सांप्रदायिक सौहार्द) बिगाड़ने पर कार्रवाई होगी। कहा कि जन सहयोग से ही समाज में शांति और सद्भाव स्थापित होगा।

डीएम गुरुवार को डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक का आयोजन हाल ही में घटित घटनाओं के बाद शांति स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया था। डीएम ने क्षेत्रवार समितियों का गठन कर इसकी नियमित बैठक करने का निर्देश दिया। कहा कि पुलिस और जनता के बीच संवाद होते रहना चाहिए। डीएम ने लोगों से शांति स्थापित करने की दिशा में सुझाव भी मांगा। अफवाह नहीं फैलाने और शीघ्र इस पर रोकथाम करने का भी सुझाव आया। डीएम ने कहा कि सद्भाव बिगाड़ने की स्थिति में सामूहिक जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है लेकिन वे इसका प्रयोग नहीं करना चाहते हैं। शांति समिति में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा गोपनीय तरीके से सूचना एकत्रित करने का सुझाव दिया। कहा कि सद्भावना कार्य में सहयोग देने वालों को प्रशासन सम्मानित करेगा। वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने कहा कि दुर्गापूजा और मुहर्रम एक साथ है। इस पर विशेष रूप से जनता को जागरूक रहने की जरूरत है। थानाध्यक्षों को मंदिर व मस्जिद की सुरक्षा करने का भी निर्देश दिया। समाजसेवी एवं नागरिक विकास परिषद के प्रधान सलाहकार रमण कर्ण ने कहा कि प्रशासन के लिए यह चुनौती है कि वह समाज को अशांत करने वाले की पहचान करे। बैठक में अपर समाहर्ता विभागीय जांच डॉ. एसके पाठक, एडीएम हरिशंकर प्रसाद सहित शांति समिति के देवाशीष बनर्जी, भवेश यादव, ब्रजेश साह, चिरंजीवी यादव, जयनंदन आचार्या, सत्यनारायण प्रसाद, रामशरण यादव, डॉ. सलाहउंद्दीन अहसन, शाह हसन मानी, वर्दी खान, एजाज अली रोज, फारूक अली आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी