सुरक्षा में हुई लापरवाही तो शाखा प्रबंधक पर होगा मुकदमा

जागरण संवाददाता, भागलपुर : बैंकों से अब रुपये उड़ाने की घटना होने पर शाखा प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज किया

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 01:01 AM (IST)
सुरक्षा में हुई लापरवाही तो शाखा प्रबंधक पर होगा मुकदमा

जागरण संवाददाता, भागलपुर : बैंकों से अब रुपये उड़ाने की घटना होने पर शाखा प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दरअसल, इन दिनों भागलपुर के बैंकों में सीसीटीवी की बेहतर व्यवस्था नहीं रहने से झपटमारों का आतंक बढ़ा हुआ है। कई बैंकों के बाहर कैमरे नहीं लगे हुए हैं। कई बैंकों के कैमरे खराब हैं। लेकिन अब शाखा प्रबंधक को बैंकों की सुरक्षा से जोड़ दिया गया है। बैंकों की सुरक्षा का ऑडिट एसएचओ को सौंपा गया है। शाखा प्रबंधकों को डीएम ने 30 दिनों के अंदर सीसीटीवी की व्यवस्था बेहतर बनाने का निर्देश जारी किया है। डीएम ने कहा कि अगर सीसीटीवी के कारण रुपये उड़ने की घटना हुई तो दर्ज मुकदमे में शाखा प्रबंधक को भी आरोपी बनाया जाएगा। सोमवार को टॉउन हॉल में बैंक प्रबंधकों की आयोजित वर्कशॉप में डीएम एवं एसएसपी ने शाखा प्रबंधकों को बैंकों की सुरक्षा का सख्त पाठ पढ़ाया। बैंकों के अंदर कड़ी सुरक्षा नहीं रहने के कारण रुपये उड़ाने एवं ब्लेड मारकर बैग काटने की घटनाएं हो रही है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाश बैंकों के अंदर रेकी कर बाहर घटना को अंजाम दे रहे हैं। बैंकों से जुड़ी घटना को रोकने के लिए सुरक्षा की नए सिरे से समीक्षा की जरूरत है। शाखा प्रबंधकों से उन्होंने सुरक्षा में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो आने वाले समय में बैंकों के लिए अलग से बाइक सवार जवानों की पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाएगी।

-------

क्यों हो रही रुपये उड़ाने की घटना

- बैंकों में नहीं हो रही जांच

- बैंकों के गार्ड से कहा गया कि वो करें टोकाटोकी

- बैंक के अंदर हर लोगों से पूछे आने का कारण

- बैंक भवन में नहीं हो कमजोर खिड़की, दरवाजा

--------

कटिहार का गिरोह मचा रहा आतंक

एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि कटिहार जिले के बदमाशों का गिरोह रुपये उड़ाने की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। अभी हाल में पकड़े गए दो बदमाशों ने कई अहम जानकारी का खुलासा किया है। एसएसपी ने बैंक एवं एटीएम में बेहतर क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी।

chat bot
आपका साथी